मिर्ची वड़ा (mirchi vada recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#box #b #week2 मिर्च वड़ा मोटी कम तीखी मिर्च में भुना हुआ आलू मसाला भरकर बेसन के घोल को लपेटने के बाद तल कर बनाई जाती है. इसे कभी भी धनिया पुदीने की चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसिये.

मिर्ची वड़ा (mirchi vada recipe in Hindi)

#box #b #week2 मिर्च वड़ा मोटी कम तीखी मिर्च में भुना हुआ आलू मसाला भरकर बेसन के घोल को लपेटने के बाद तल कर बनाई जाती है. इसे कभी भी धनिया पुदीने की चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसिये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 250ग्राम हरी मिर्च मोटे साइज की
  2. 1कप बेसन
  3. 3उबले आलू
  4. 2-3चम्मच हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  5. 1/2छोटी चम्मच जीरा- (दरदरा कुटा हुआ)
  6. 1/4छोटी चम्मच हल्दी पाउडर -
  7. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर -
  8. 1छोटी चम्मच धनिया पाउडर -
  9. 1/2छोटी चम्मच अदरक का पेस्ट -
  10. 1हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  11. 1/4छोटी चम्मच गरम मसाला -
  12. 1/2छोटी चम्मच अमचूर पाउडर -
  13. 1/2छोटी चम्मच अजवाइन -
  14. 1 tspबेकिंग सोडा
  15. 1छोटी चम्मच या स्वादानुसार नमक -
  16. आवश्कता अनुसार तेल - तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन को किसी बड़े प्याले में निकाल लीजिए, थोडा़ थोडा़ पानी डालते हुए पकौड़े के घोल जैसा गाढा़ घोल तैयार कर लीजिए. अब बेसन के घोल में आधा छोटी चम्मच नमक, अजवाइन और चौथाई छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिला लीजिए. घोल को 10-15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए.

  2. 2

    उबले हुए आलू को छीलकर मैश कर लीजिए.
    कढ़ाई में 2 छोटे चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर जीरा डालकर भून लीजिए. जीरा भूनने पर हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट डालकर मसालों को थोडा़ सा भून लीजिए. मैश किए हुए आलू, नमक, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और गरम मसाला पाउडर डालकर सभी को अच्छे से मिलाते हुए आलू को भून लीजिए. अब मिर्चों को धो कर सूखा लीजिये.

  3. 3

    आलू को 2 मिनिट भून लेने के बाद थोडा़ सा हरा धनिया डालकर मिला लीजिए. गैस बंद कर दीजिए.
    स्टफिंग बनकर तैयार है इसे प्याले में निकाल लीजिए.
    मिर्च को लम्बाई में एक साइड से इस तरह काट लीजिये, कि मिर्च दूसरी ओर जुड़ी रहे, सारी मिर्च काट कर तैयार कर लीजिये. कटी हुई मिर्च में आलू का मसाला अच्छे से भर लिजिये और इन्हे बेसन के घोल में अच्छे लपेटकर तल लीजिये सुन्हरा रंग आने तक और चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes