छोले पीनट सलाद(chole peanut salad recipe in hindi)

Smita Tanna's Kitchen
Smita Tanna's Kitchen @SmitaTanna
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
2 लोगों
  1. 250ग्राम बोईल छोले चना
  2. 100 ग्रामसॉल्टी मूंगफली दाना(छिलका निकालाा हुआ)
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1 चम्मचहरी धनिया कटी हुई
  6. 2 चम्मचनींबू का रस
  7. 1 चम्मचकाला नमक पाउडर
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  9. 2 चम्मचअदरक लहसुन पुदीना की पेस्ट
  10. 1 चम्मचहरी मिर्च बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में छोले चना सोल्टी मूंगफली दाना, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती काला नमक काली मिर्च पाउडर अदरक लहसुन पुदीना की पेस्ट, नींबू का रस डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर एक बाउल में लेकर छोले सलाद को सर्व करें,

  2. 2

    तो तैयार है छोले पीनट सलाद,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Smita Tanna's Kitchen
पर

Similar Recipes