सूजी का उत्तपम (suji ka uttapam recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिनट
२ लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1गाजर
  4. 1/2 कपछीलें हुए मटर
  5. 1/2 कपकटी हुई बीन्स
  6. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारतेल
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1/2 चम्मचउड़द दाल
  11. 8-10करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

४५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सब्जियों को डाल कर पानी में उबाल लें जब वो नरम हो जाएं तब गैस बंद कर दें

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और उसमें राई,करी पत्ता और उड़द दाल का छौंक लगाकर उसमें सूजी को डाल कर सेंक लें

  3. 3

    दही में २कप पानी डाल कर घोल बना लें और घोल को सूजी में डाल दें और नमक और उबली हुई सब्जियां को भी डाल दें और उसे अच्छी तरह से मिला लें और गैस बंद कर दें

  4. 4

    अब इसको ठंडा होने दें और १० मिनट ढक कर रख दें फिर खोल कर देख ले अगर घोल ज्यादा गाढ़ा हो जाए तो थोड़ा पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें

  5. 5

    अब एक नान स्टिक पैन गैस पर रख दें और उसे एक चम्मच तेल डाल कर चिकना कर लें
    सूजी के घोल के बराबर दो भाग कर लें
    पेन गरम हो जाए तब उस पर एक भाग घोल डाल कर समान रूप से फैला दे और धीमी आंच पर सिकने दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes