सूजी रोल(suji rolls recipe in hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 1 1/2 कटोरीसूजी
  2. 1 1/2 कटोरीदही
  3. 1/2 छोटाचम्मच नमक
  4. 1/2चम्मच इनो
  5. पानी आवशयकतानुसार
  6. भरने की सामग्री :-
  7. 4आलू उबले हुए
  8. नमक स्वादनुसार
  9. 1चम्मच तेल
  10. 1/4चम्मच हल्दी
  11. 1/3चम्मच लाल मिर्च
  12. 1/2चम्मच सरसो के दाने
  13. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  14. 2चम्मच हरा धनिया बारीक़ कटा हुआ
  15. स्टीमिंग के लिए :-
  16. 1गिलास पानी
  17. सजाने के लिए :-
  18. 1चम्मच ऑयल
  19. 1/4चम्मच हल्दी
  20. 1/2चम्मच सांबर मसाला
  21. नमक चुटकी भर

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल मे सूजी डालेंगे फिर सूजी मे दही, नमक और थोड़ा सा पानी डालकर गाढ़ा घोल बनाएंगे. 15मिनट के लिए ढक कर रख देंगे ताकि सूजी फूल जाये.

  2. 2

    अब हम सभी उबले आलू को कद्दूकस कर लेंगे.

  3. 3

    एक पेन मे तेल डालेंगे. तेल गरम होने पर सरसो के बीज चटकायेंगे और बारीक़ प्याज़ कटा हुआ डालेंगे. प्याज भुनने के बाद नमक, मिर्च, हल्दी डालेंगे. अब हमें मैश आलू को डालेंगे और अच्छी तरह मिलाएंगे. अब हम मिश्रण को ठंडा होने देंगे.

  4. 4

    आलू का मिश्रण ठंडा होने पर मिश्रण के बेलनाकार शेप बनाएंगे गिलास का अनुमान लगाकर.

  5. 5

    अब हम कुकर मे 1गिलास पानी डालकर धीमी आंच पर ढक कर रख देंगे.

  6. 6

    अब हमें 3-4गिलास को तेल से ग्रीस कर लेंगे.

  7. 7

    अब हम दही -सूजी के घोल मे ईनोडालेंगे और थोड़ा पानी डालकर मिलाएंगे.

  8. 8

    अब हम घोल को सभी गिलास के आधे तक भरेंगे फिर बीच आलू के बेलनाकार को रख देंगे. और ऊपर से घोल से ढक देंगे. (याद रखे :-पूरा गिलास नहीं भरना)

  9. 9

    अब हम इन गिलास को 20मिनट के लिए कुकर मे स्टीम होने के लिए रख देंगे.

  10. 10

    20 मिनट बाद गिलास मे से सूजी को रोल निकाल कर ठंडा होने देंगे.

  11. 11

    अब एक पेन मे तेल डालेंगे और साथ ही सांबर मसाला, नमक डालेंगे. फिर रोल को इस तेल के मिश्रण मे लपेट देंगे.

  12. 12

    फिर गोल गोल काट लेंगे. और सॉस या तीखी चटनी के साथ सर्व करेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes