शाही पनीर दम आलू (Shahi Paneer Dum Aloo recipe in Hindi)

Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2-3 लोग
  1. 4-6आलू बॉयल
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 4-5 चम्मचड्राई फ्रूट पेस्ट
  4. 1 चम्मचपिस्ता कटा हुआ
  5. 1/2 चम्मचशाही जीरा
  6. 1/4 चम्मचशुगर
  7. 1/2 चम्मचशाही दम आलू मसाला
  8. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/4 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  10. 4-5 चम्मचफ्रेश क्रीम
  11. 1प्याज कटा हुआ
  12. 1टमाटर कटा हुआ
  13. 4-5लेहसुन
  14. 1/2 इंचअदरक
  15. आवश्यकतानुसारपानी
  16. आवश्कता अनुसारमस्टर्ड ऑयल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक कढ़ाई में 2-3 टेबल स्पून ऑयल डाले.

  2. 2

    फिर उसमे लेहसुन प्याज़ टमाटर अदरक डाल के 2-3 मिनट तक भून ले.

  3. 3

    फिर उसमे शुगर और पानी डाल 5 मिनट के लिए ढक दे.

  4. 4

    मसाले को ठंडा कर के पीस के उसे छान ले.

  5. 5

    आलू को काट के बीच का साफ कर के उसे तल ले.

  6. 6

    फिलिंग बनाने के लिए पनीर को माश कर के ड्राई फ्रूट पेस्ट और नमक डाल के मिला ले.

  7. 7

    आलू के अंदर फिलिंग कर दे.

  8. 8

    एक कढ़ाई में ऑयल गरम कर ले फिर उसमे जीरा और पीसा हुआ पेस्ट और बची हुई फिलिंग डाले और सारे मसाले नमक डाल के उसे भुन ले.

  9. 9

    फिर उसमे अपने हिसाब से पानी डाल के उसे पक्का ले.

  10. 10

    फिर आलू डाल के एक उबले लगा के -गैस ऑफ कर के 3 टेबल स्पून फ्रेश क्रीम डाल दे.

  11. 11

    फिर आलू में उपर से फ्रेश क्रीम और पिस्ता डाल के उसे सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
पर

Similar Recipes