शाही अवधी दम आलू (Shahi Awadhi Dum Aloo recipe in Hindi)

Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647

#सात्विक भोजन

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. शाही स्टफड अवधी दम आलू :
  2. 4-5टमाटर
  3. 2 टेबल स्पूनहरी धनिया कटी हुई
  4. 1 टी स्पूनजीरा
  5. 1/3 टी स्पूनहींग
  6. 1 टेबल स्पूनकाजू
  7. 1 टेबल स्पूनकिशमिश
  8. 2-1/2 टेबल स्पूनखोया
  9. 3 टेबल स्पूनपनीर (किसी हुई)
  10. 1/2 टी स्पून जीरा पाउडर
  11. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  12. 3 करी पत्ते
  13. 2-3तेज पत्ता
  14. 2हरी मिर्च
  15. 1/2 कपफ्रैश क्रीम
  16. ज़रूरत अनुसारतलने के लिये तेल
  17. 2-3लौंग
  18. 2-3हरी इलायची
  19. 1-2बड़ी इलायची
  20. 1-2दालचीनी स्टिक
  21. 2जावित्री
  22. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  23. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  24. 1/4 टी स्पूनधनिया पाउडर
  25. स्वादनुसारनमक
  26. 1/4 टी स्पूनकसा हुआ अदरक
  27. 2-3 टेबल स्पूनदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को धोकर सूखा कर बीच से काट ले और गोल स्पून या चाकू की सहायता से बीच से सारा गूदा निकाल ले ।

  2. 2

    इस तरह से बीच मे चाकू घुमाते हुये बीच मे गड्ढा कर लें ।

  3. 3

    अब पैन मे तेल गर्म करे और एक - एक करके आलू पैन मे डाले जितने पैन मे आ जाये पहलेउतने ही डाले लास्ट में बचा आलू का गूदा भी तल ले और साइड मे रख दे।

  4. 4

    कसा हुआ पनीर ले और उसमे कटी हरी धनिया, कटी हरी मिर्च डाले साथ मे गर्म मसाला, जीरा पाउडर, नमक डाले कटे हुए काजू और किशमिश डाल कर अच्छे से मिक्स करे ।

  5. 5

    जब आले सुनहरे हो जाये तो नैपकीन पेपर मे निकाल ले ।

  6. 6

    अब एक -एक आलू के अन्दर पनीर की स्टफिंग भरे ।

  7. 7

    आधे - आधे आलूओ को आपस मे जोड़कर धागे से लपेट दे ताकि पनीर बाहर न निकले अगर आप ऐसे ही रखना चाहती ऐसे ही रखे ।

  8. 8

    पैन मे 1टेबल स्पून तेल ले और हींग डाले और जीरा डाले ।

  9. 9

    करी पत्ता और तेज पत्ता डाले और सारे खड़े मसाले ( हरी इलायची, लौंग, जावितरी, दालचीनी और बड़ी इलायची डाले ।

  10. 10

    हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर मिक्स करे और चलाये

  11. 11

    टमाटर की प्यूरी मिक्स करे ।

  12. 12

    खोया मिक्स करे और चलाते रहे ताकि खोया टमाटर मे मिक्स हो जाये ।

  13. 13

    1/2 कप क्रीम मिक्स करे और 2 टेबल स्पून दूध भी डाल कर अच्छे से चलाते हूए मिक्स करे ।

  14. 14

    नमक मिलाये

  15. 15

    आलू के फ्राई करे गूदे को मिक्स करे ।

  16. 16

    अब एक -एक आलू को टमाटर की ग्रेवी मे डाले ।

  17. 17

    1- कप पानी मिलाये और हल्के से चलाते हुए मिक्स करे और ढक दे 5-8 मिनट चाहे तो कुकर मे भी एक सीटी आने तक पका ले ।

  18. 18

    अगर ज्यादा गाढा नही चाहिये तो और पानी मिक्स कर ले जरूरतनुसार और कटी हरी धनिया क साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ekta Sharma
Ekta Sharma @cook_8317647
पर

कमैंट्स

Similar Recipes