स्प्राउट्स मूंग (SPROUTS MOONG RECIPE IN HINDI)

Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara

#ebook2021 #week8
यह स्प्राउटमूंग की रेसिपी खाने मे बहुत अच्छी लगती है ।
यह हेल्दी भी है।
इससे भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है।

स्प्राउट्स मूंग (SPROUTS MOONG RECIPE IN HINDI)

#ebook2021 #week8
यह स्प्राउटमूंग की रेसिपी खाने मे बहुत अच्छी लगती है ।
यह हेल्दी भी है।
इससे भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमूंग
  2. 1/2 कपमूंगफली के दाने
  3. 1 छोटी चम्मचमरी पाउडर
  4. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटा हुआ
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 छोटी चम्मच चाट मसाला
  7. 1नींबू का रस
  8. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकतानुसारहरा धनिया (ऑप्शनल)
  10. 2 चम्मचतेल
  11. स्वादानुसारकाला नमक
  12. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम मुंह को अच्छे से धोकर साफ करके 6 से 7 घंटे तक भिगो के रखना है।

  2. 2

    अब उसे कॉटन के पतले कपड़े मैं बांध के 15 से 16 घंटे तक रखना है अथवा सब्जी की डाली में निकाल कर रखना है।
    और उसे कॉटन कपड़े से ढक के रखना है उसे भी 16 घंटे तक ऐसे ही रहने देना है।

  3. 3

    अब मूंग अंकुरित हो गए हैं।

  4. 4

    अब एक पैन में तेल गर्म करना है ।
    अब उसमें मूंगफली के दाने सोते करके बाहर निकाल लेना है।
    अब तेल मे बारीक कटा हुआ लहसुन डालना है जब उसका रंग सुनहरा हो जाए तो उसमें हरी मिर्च डालना है।
    अब उसमें हल्दी पाउडर और नमक और काला नमक डालना है।
    और तले हुए मुगफली के दाने डालने हैं।

  5. 5

    अब उसे ढक्कर लो फ्लेम पर 7 मिनट तक पकाना है।

  6. 6

    अब उसमें मरी पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस डालना है और उसे अच्छे से मिक्स करना है आखिर में उसमें हरा धनिया डालना है जो ऑप्शनल है।

  7. 7

    अब हमारा हेल्धी स्प्राउट्स मूंग तैयार हैं।

  8. 8

    आप इसमें और टेस्टी बनाने के लिए प्याज़ और टमाटर भी डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Trupti Siddhapara
Trupti Siddhapara @TruptiSiddhpara
पर

Similar Recipes