स्प्राउट्स मूंग दाल(Sprouts moong dal recipe in Hindi)

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31

#2021
शरीर में विटामिन,प्रोटीन की कमी है तो मूंग दाल का सेवन करे कब्ज से राहत वजन कम करे ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे

स्प्राउट्स मूंग दाल(Sprouts moong dal recipe in Hindi)

#2021
शरीर में विटामिन,प्रोटीन की कमी है तो मूंग दाल का सेवन करे कब्ज से राहत वजन कम करे ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2लोग
  1. 2 कपअंकुरित मूंग
  2. 1प्याज़ कटा हुआ
  3. 1हरा प्याज़ कटा हुआ
  4. 1/2खीरा कटा हुआ
  5. 1टमाटर कटा हुआ
  6. 1हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1नींबू का जूस
  8. 1/2 स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  9. 1/2 स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 स्पूनकाला नमक
  11. 1/2 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    अंकुरित मूंग बनाने के लिए मूंग को रात को भिगो कर रख दे सुबह कुकर मे अंकुरित मूंग दाल कर ढक्कन लगा कर रख दे और फिर कुकर मूंग डाल 1/2 कप पानी मिला कर नमक,हल्दी मिला कर व्हीसल लगा ले प्याज़,टमाटर,हरी मिर्ची,खीरा, स्प्रिंग ऑनियन, धनिया पत्ती काट कर रख ले|

  2. 2

    बॉउल ले अंकुरित मूंग ले कटी सब्जियां मिला दे और स्वाद अनुसार नमक,काला नमक मिलाए लाल मिर्च पाउडर मिला कर नींबू का जूस भी मिला दे और स्पून से अच्छे से स्प्राउट्स की मिक्स कर धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार मिला दे और डोनो में डाले |

  3. 3

    हमारे अंकुरित मूंग चाट तैयार है डोनो में डाल कर सर्व करे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes