सूजी सैंडविच ढोकला (suji sandwich dhokla recipe in hindi)

Muskan
Muskan @cook_18843371
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
8 से 10 लोग
  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपदही फेटी हुई
  3. 5 चम्मचतेल
  4. 2 चम्मचशक्कर / स्वादानुसार
  5. पानी घोल बनाने जितना
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्ची पाउडर
  8. 1 कपहरी चटनी
  9. 1 चम्मचराई
  10. कुछपत्ते मीठी नीम
  11. 2/3हरी मिर्ची लंबी कटी हुई
  12. 1/2 चम्मचतिल आप चाहे तो डाले
  13. Eno 1 छोटा पैकेट
  14. 4/5 चम्मचतड़के के लिए तेल
  15. 1 चम्मचथाली को लगाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    दही,सूजी दोनो को मिक्स कर ले।
    अब इसमें नमक, शक्कर,तेल और पानी डाले।
    अब इस मिश्रण को ढोकले के मिश्रण जितना घड़ा बनाए और 1/2 घंटा ढक के रख दे।
    1/2 घंटे बाद सूजी पानी को सोख लेगी मिश्रण गाढ़ा लगे तो थोड़ा और पानी डाले

  2. 2

    Gas par 1 बड़ा बर्तन रखे उसमे पानी डाले और 1 गोलाकार रिंग रखे 1 थाली को तेल लगाके तयार करें और गैस चालू करदे और पानी को उबाल आने दे।

  3. 3

    अब मिश्रण के घोल में ईनो डाले हल्के से मिक्स करके 1 बर्तन में थोड़ा मिश्रण ले उसमे हरी चटनी मिलाए ।
    अब तेल लगी हुई थाली को बड़े बर्तन में रखें ।

  4. 4

    पहले सफेद घोल डाले 5 मिनट ढक दे।
    अब हरा घोल डाले उसे भी 5 मिनट ढक दे।
    फिरसे सफेद घोल डाले और अब 10 मिनट के लिए छोड़ दे। 10 मिनट बाद चाकू से देखे की बन गए हैं या नहीं।

  5. 5

    अब तड़का देने के लिए ढोकला को ठंडा करें
    उसको मनपसंद आकर में चीरे लगाए
    तड़के का बर्तन ले उसमें तेल गरम करें
    अब राई,मिर्ची, मीठी नीम ये सब डाल दें।

    तड़का डालनेसे पहले ढोकला के ऊपर लाल मिर्ची छिड़क दे। बाद में तड़का दे।

  6. 6

    अपने हिसाब से सजाए और तैयार सैंडविच ढोकले को टोमाटो सॉस के साथ या हरी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan
Muskan @cook_18843371
पर

कमैंट्स (3)

Asmita Rupani
Asmita Rupani @Tastelover_Asmita
Your all recipes are superb and delicious. You can check my profile and follow me if you wish.

Similar Recipes