अरहर दाल और आलू बैंगन की सब्जी (arhar dal aur aloo baingan ki sabzi recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

अरहर दाल और आलू बैंगन की सब्जी (arhar dal aur aloo baingan ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
2 लोग ।
  1. 1 कटोरीरहड़ दाल धो कर भीगा दे ।
  2. 2आलू ।
  3. 2बैंगन ।
  4. 2टमाटर ।
  5. 2हरी मिर्ची ।
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया पत्ता ।
  7. 1 चम्मचनमक ।
  8. 1 चम्मचलाल मिर्ची ।
  9. 1/2 चम्मचहल्दी ।
  10. 1 चम्मचधनिया पीसा।
  11. 1 चम्मचराई ।
  12. 1 चम्मचजीरा ।
  13. 1 चुटकीहीगं।
  14. 6करी पत्ता ।
  15. 2 चम्मचतेल ।
  16. 2 चम्मचघी दाल के तड़के के लिये ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    सबसे पहले दाल को धो कर कुकर मे डाल दे,उसमे 1 टमाटर,1 हरी मिर्ची,1/2 चमच हल्दी,और 1 चमच नमक डाल दे ।फिर 1 चमच घी डाल कर कुकर बन्द कर दे और गैस पर रखे ।2 सीटी लगने पर गैस सीम कर दे ।सीम मे 2 सीटी लगने पर गैस बन्द कर दे ।

  2. 2

    आलू और बैंगन को धो कर थोड़े लम्बे,और मोटे काट ले।गैस पर कड़ाई रखे और 4 चमच तेल डाले ।फिर 2 चमच अदरक लहसुन कुटा हुआ डाले थोड़ा लाल होने दे फिर आलू और बैंगन डाल दे।

  3. 3

    2 मिनट सीम मे अलटे पलटे,फिर 1 चमच नमक,1/2 चमच लाल मिर्ची,1/2 चमच हल्दी,1 चमच धनिया पाउडर डाले और सब्जी को उलटे पलटे।गैस सीम मे रखे।जब आलू गल जाये तब 1 टमाटर और 2 हरी मिर्ची डाले ।जब टमाटर गल जाये तब गैस बन्द कर दे।उपर से धनिया पत्ता डाल दे।

  4. 4

    अब दाल के कुकर को खोले और थोड़ा सा घोटनी से घोट ले ।और फिर फ्राई पेन गैस पर रखै और 2 चमच घी डाले,1 चमच राई,1चमच जीरा डाले फिर 1 चुटकी हीगं डाले और करी पत्ता डाल कर 1/4 चमच लाल मिर्ची डाले और दाल मे तड़का डाल दे ।लिजिये तैयार है स्वादिष्ट रहड़ दाल तड़का।इसे चावल और आलू बैंगन की सब्जी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes