देसी मुर्गा (desi murga recipe in Hindi)

SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
लुधिअनापंजाब

#box #b देसी मुर्गा की रेसिपी बड़े पुराने ढंग से बनाई जाती है पंजाब में इसको मिट्टी की हांडी बनाया जाता है और कांसे के कचौड़ी में डाला जाता है आगे जब हम छोटे थे तो हमारी दादी मम्मी बनाती थी और सब लौंग चूल्हे के पास बैठकर खाते थे आज का नए ढंग चल पड़े हैं पर मैं अपने बच्चों को पुराने संस्कारों में हमेशा डालती। देसी मुर्गा काफी अच्छे तरीके से बनाया जाता है और यह काफी ताकतवर होता है।

देसी मुर्गा (desi murga recipe in Hindi)

1 कमेंट

#box #b देसी मुर्गा की रेसिपी बड़े पुराने ढंग से बनाई जाती है पंजाब में इसको मिट्टी की हांडी बनाया जाता है और कांसे के कचौड़ी में डाला जाता है आगे जब हम छोटे थे तो हमारी दादी मम्मी बनाती थी और सब लौंग चूल्हे के पास बैठकर खाते थे आज का नए ढंग चल पड़े हैं पर मैं अपने बच्चों को पुराने संस्कारों में हमेशा डालती। देसी मुर्गा काफी अच्छे तरीके से बनाया जाता है और यह काफी ताकतवर होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 1देसी मुर्गा कटा हुया
  2. 2प्याज कटे हुए
  3. 10से टुकडे लहसुन के
  4. 20 ग्रामअदरक पीसा हुआ
  5. 20 ग्रामसाबुत मसाले
  6. 1/2 कपदही का फेटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च पिसी हुई
  8. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  9. 2 टुकड़ेदालचीनी के
  10. 2तेजपत्ता
  11. 2चकरी फूल
  12. 1 चुटकी हींग
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी जावित्री
  14. आवश्कता अनुसारथोड़ा सा जायफल
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 1 चम्मचचिकन का हांडी मसाला घर का बना हुआ
  17. 4 बड़े चम्मचदेसी घी के या आप सरसों का तेल भी प्रयोग में ला सकते
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 चम्मचलाल मिर्ची
  20. 1 चम्मचहल्दी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले देसी मुर्गी को हल्का सा सिरके और नमक के साथ धो ले फिर उसको अच्छी तरह से सूखे कपड़े को लेकर पूछ ले अब एक मिट्टी की हांडी है उसमें देसी घी या तेल डालें और सूखे मसाले डालकर 2 मिनट तक भून ले

  2. 2

    फिर उसमे प्याज़ डाल कर अच्छी तरह से भून ले सिर अदरक लहसुन की पेस्ट डालकर भून लें फिर उसमें नमक में हल्दी डालने और अच्छी तरह से भून ले फिर मुर्गे को डालकर उसे अच्छी तरह से इतना भूने अच्छी तरह से भी निकल आए

  3. 3

    फिर उसमें दही डालें और भून लें कुछ पानी डालकर ढक्कन लगा दे और गैस को धीमा कर दे

  4. 4

    20 मिनट तक सारे मिश्रण को गलने दे देसी मुर्गा थोड़ी देर से गलता है। लो जी पंजाबी देसी मुर्गा तैयार हो गया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SANGEETASOOD
SANGEETASOOD @Cook92111954
पर
लुधिअनापंजाब
संगीता मेंअप्नेहाथोसेबनानापसंदकरतीहूँऔरखिलानेमेंजियादामज़ाआताहैअापभीआओ
और पढ़ें

Similar Recipes