शुद्ध देसी घी का ठेकुआ/छठ का प्रसाद(Shudh Desi ghee ka thekua chhath ka Prasad recipe in Hindi)

Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
Patna

#flour2
छठ पूजा में बनाए जाने वाले आटे का ठेकुआ की विधि आज मैं बताने जा रही हूं इस प्रसाद को शुद्ध देसी घी,आटे,गुड़ और मेवे से बनाया जाता है और इसे लकड़ी के चूल्हे पर बनाया जाता है इसे गैस पर भी बना सकते हैं पर पूजा में हम लौंग के यहां लकड़ी इस्तेमाल किया जाता है सोचा क्यों ना इस विधि को आप लौंग के साथ शेयर किया जाए तो आइए |

शुद्ध देसी घी का ठेकुआ/छठ का प्रसाद(Shudh Desi ghee ka thekua chhath ka Prasad recipe in Hindi)

#flour2
छठ पूजा में बनाए जाने वाले आटे का ठेकुआ की विधि आज मैं बताने जा रही हूं इस प्रसाद को शुद्ध देसी घी,आटे,गुड़ और मेवे से बनाया जाता है और इसे लकड़ी के चूल्हे पर बनाया जाता है इसे गैस पर भी बना सकते हैं पर पूजा में हम लौंग के यहां लकड़ी इस्तेमाल किया जाता है सोचा क्यों ना इस विधि को आप लौंग के साथ शेयर किया जाए तो आइए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 5 किलोआटा
  2. 3 किलोमिठ्ठा(गूड़)
  3. 3 किलोशुद्ध देसी घी
  4. 1सूखा नारियल
  5. 1 कपछूआरा
  6. 1/2 कपकिशमिश
  7. 1/4 कपसौफ
  8. जलावन के लिए
  9. आवश्यकतानुसार लकड़ी
  10. 4-5कपूर
  11. 1माचिस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले नारियल और छुहारा को कट कर ले अब एक बर्तन में आटा किशमिश,छुहारा,नारियल और सौफ को डालकर मिक्स कर ले इसके बाद दो कप घी को गरम करके पिघला ले अब घी को आटे में डाल कर मिक्स कर ले और गूड़ को पानी में घोलकर छन्नी से छानकर थोड़े थोड़े आटे मे डालकर मिक्स कर ले। आटा ना ज्यादा सख्त होना चाहिए ना ज्यादा मुलायम अब आटे को छोटे या बड़े मनपसंद अनुसार लंबे और गोल आकार में लोई बना ले।

  2. 2

    अब सभी लोई को सांचे में रखकर डिजाइन बना ले चित्राअनुसार और चूल्हे में अब एक लकड़ी पर दो-तीन कपूर डालकर माचिस जलाएं और उसके ऊपर तीन-चार लकड़ी रख दें और अब चूल्हे के ऊपर कढ़ाई को रखें और अच्छे से गर्म होने दें जब कढ़ाई गरम हो जाए तो घी डालकर पिघलने दें अब थोड़ा-थोड़ा ठेकुआ को डालकर डीप फतल ले उलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक इसी तरह बीच-बीच में थोड़ा -थोड़ा लकड़ी डालकर सभी ठेकुआ को तल ले।

  3. 3

    अब शुद्ध देसी घी का आटे का ठेकुआ तैयार है इसे छठ पूजा में प्रसाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @nilu_healthy_kitchen
पर
Patna
mujhe new new recipes try karna bahut pasand hai
और पढ़ें

Similar Recipes