देसी स्टाइल पोहा (desi style poha recipe in Hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#jpt
आज मैंने बनाया है झटपट बनने वाला देसी स्टाइल पोहा मात्र दो चीजों से

देसी स्टाइल पोहा (desi style poha recipe in Hindi)

#jpt
आज मैंने बनाया है झटपट बनने वाला देसी स्टाइल पोहा मात्र दो चीजों से

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 200 ग्रामपोहा
  2. 2टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/2 चम्मच जीरा
  5. 1/4 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  8. 1/2 चम्मच मैगी मसाला
  9. 1नींबू का रस
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 100 ग्राममूंगफली के दाने
  12. 2 चम्मचतेल या आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गैस पर कड़ाई गर्म होने रखें और एक चम्मच तेल डालकर दाने को भून ले गैस हल्की रखें और लगातार चलाते रहे 1 मिनट में दाने भून जाएंगे

  2. 2

    टमाटर और मिर्च को बारीक काट लें

  3. 3

    कढ़ाई में एक चम्मच तेल और डालें फिर उसमें जीरा हल्दी धनिया डालकर 1 सेकंड बाद टमाटर हरी मिर्च डाल दें और भुने 2 मिनट के लिए

  4. 4

    जब तक टमाटर भूने, तब पोहे को एक बार पानी में साफ कर ले और छन्नी में रख ले जिससे इसका अतिरिक्त पानी भी निकल जाएगा

  5. 5

    जब टमाटर भून जाए उसमें पोहा डाल दें और स्वादानुसार नमक गरम मसाला मैगी मसाला डालकर चलाएं 2 मिनट के लिये

  6. 6

    गैस बंद कर दे और नींबू का रस डालें मूंगफली के दाने मिलाकर सर्व करें आप चाहे तो कड़ी पत्ता भी डाल सकते हैं जीरे के साथ में लेकिन मैंने नहीं डाला है

  7. 7

    हमारा स्वादिष्ट मजेदार झटपट पोहा बनकर तैयार है आप इससे शाम की चाय के साथ खाएं बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes