अहुना मटन (ahuna mutton recipe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

ये रेसिपी बिहार का खास है ये थोड़ा अलग अंदाज में बनता है और खाने में बहुत ही अच्छी लगती है ये मिट्टी के हांडी में बनता है इसलिए ज्यादा टेस्टी होता है #ebook2020
#state11

अहुना मटन (ahuna mutton recipe in Hindi)

ये रेसिपी बिहार का खास है ये थोड़ा अलग अंदाज में बनता है और खाने में बहुत ही अच्छी लगती है ये मिट्टी के हांडी में बनता है इसलिए ज्यादा टेस्टी होता है #ebook2020
#state11

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 1 किलोमटन
  2. 300 ग्रामप्याज
  3. 4 पीसलहसुन खड़ा
  4. 2 पीसटमाटर
  5. 150 ग्रामसरसों तेल
  6. 4 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  7. 1 पैकेटखड़ा गरम मसाला
  8. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 पैकेटमटन मसाला
  10. 2 चम्मचघर का बना सब्जी मसाला
  11. 2 छोटी चम्मचहल्दी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2तेजपत्ता
  14. 2 पीससूखी लला मिर्च
  15. 1 छोटी कटोरीदही

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले हम मटन को मैरीनेट करेंगे एक बड़ा बॉल लेगें उसमें मटन को अच्छी तरह धोकर रखेंगे उसमें दही डालेगें नमक हल्दी और थोड़ी सी कश्मीरी मिर्च पाउडर मिलाकर ढक के 15 मिनट रख लें इधर हम चॉपर में प्याज़ बारीक कट करें अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट बना लें 15 मिनट के बाद उसी बॉल में प्याज़ डालें अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट डालेगें 4 पीस खड़ा लहसुन भी डालें सारे मसाले मिला लें जैसे कि मैं घर का बना सब्जी मसाला 2 चम्मच भर के डालती हूं फिर M D H का मिट मसाला भी 1 पोच डालती हुँ कश्मीरी मिर्च पाउडर भी मिला लीजिए

  2. 2

    नमक हल्दी भी स्वाद अनुसार क्योंकि पहले भी मैरीनेट के समय हल्दी नमक डाला है खड़ा गर्म मसाला भी जैसे कि छोटी इलायची 4 बड़ी इलायची 2 दालचीनी 1 टुकड़ा लौंग 4 जावित्री,ओर सरसों के तेल को गर्म करके इसी में मिलायें ओर सभी को अच्छे से हाथ से मिलायें फिर हम एक मिट्टी के हांडी लेगें उसमें सारा मटन डालेगें ओर ढक्कन को आटे से सील करेंगे वही आटा जिससे आप चपाती बनाते हैं वही सना हुआ आटा से अच्छी तरह सील करना होगा ताकि अंदर से भाप न निकलें ओर बिना पानी के मटन गल जाए

  3. 3

    इस मिट्टी की हांडी को गैस पे चढायें आंच मिडिम और आधा घन्टा यानी कि 30 मिनट तक छोड़ दे पकने के लिए 30 मिनट के बाद हम उस हांडी को उतार लेगें ओर ठंडा होने देगें ठंडा होने के बाद किसी चाकु से आटे के सील को हटायेंगे वाव इतनी अच्छी खुशबु अब हम एक कढ़ाई चढायें गैस पे 2 चम्मच तेल डालें जीरा डालें सूखी लाल मिर्च और तेजपत्ता भी डालें और हांडी वाला मटन डाल दें और हां मैरीनेट करते समय टमाटर भी चॉपर में चोप करके मिलायें उसके बाद ढक दें उसे अच्छी तरह भूनना है

  4. 4

    जब मटन अच्छी तरह भून जाए जब कढाई में चिपकने लगे तो एक गिलास गर्म पानी डालें अइसे भुना हुआ भी लाजवाब लगता है बट राइस या रोटी के साथ तो थोड़ी ग्रेवी चाहिए तो अपनी इच्छा के अनुसार ग्रेवी रखें इसे राइस ओर सैलेड के साथ एंजॉय करें लीजिए बन गयी अहुना मटन बिहार की बहुत ही खास

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes