चॉकलेट कप केक(chocolate cupcake recipe in hindi

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#Box #c एगलेस चॉकलेट कप केक बच्चों को इसका स्वाद खूब पसंद आएगा। इसे आप शाम की चाय के साथ भी खा सकते हैं। या फिर आप इसे डिनर पार्टी से पहले गेस्ट्स को भी सर्व कर सकते हैं।

चॉकलेट कप केक(chocolate cupcake recipe in hindi

#Box #c एगलेस चॉकलेट कप केक बच्चों को इसका स्वाद खूब पसंद आएगा। इसे आप शाम की चाय के साथ भी खा सकते हैं। या फिर आप इसे डिनर पार्टी से पहले गेस्ट्स को भी सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
4 से 5 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  3. 3/4 कप(पीसी हुई) चीनी
  4. 1 1/2 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  5. गीली सामग्रीः
  6. 1/2 टी स्पूनवनीला एसेंस
  7. 1 टेबल स्पून मक्खनमक्खन
  8. ¾ कप दूध(मिश्रण को स्मूद बनाने के लिए)
  9. आवश्यकता अनुसारविप्ड क्रीम और चॉकलेट सिरप गार्निशिग के लिये

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    एगलेस चॉकलेट कप केक बनाने की वि​धि
    ओवन को 200 डिग्री सेल्सियस पर गर्म कर लें। सांचों में बटर पेपर लगाकर अलग रख लें।एक बाउल में मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको पाउडर और चीनी मिला लें और उसमें मुलायम मक्खन, वनीला एसेंस, और दूध मिलाकर स्मूद मिश्रण बना लें।

  2. 2

    मिश्रण को कटोरी या सांचों में डालें और 180 डिग्री पर बेक करें तकरीबन 15-20 मिनट के लिये बीच में टूथपिक डालकर चेक कर लें कि केक सही से बेक हो गया है या नहीं।
    अगर टूथपिक साफ बाहर आ जाती है, तो केक बनकर तैयार है।
    ओवन से कपकेक बाहर निकाल लें। पूरी तरह से ठंडा होने दें।।

  3. 3

    कपकेक के ठंडा होने के बाद ही उसकी सजावट करें।
    जब तक कपकेक पूरी तरह से ठंडे न हो जाएं, उन्हें न सजाये ठंडा होने पर में मैंने इनको विप्ड क्रीम और चॉकलेट सिरप के सजाया है। आप मनचाही सजावट करें।
    (जब तक कपकेक पूरी तरह से ठंडे न हो जाएं, उन्हें फ्रॉस्ट न करें इससे फ्रॉस्टिंग पिघलने लगेगी।)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes