आटे का पिज़्ज़ा बिना ओवन(aate ka pizza bina oven recipe in hindi

priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
Raebareli
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2:30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1/4 कपदूध
  3. 1 टी स्पूनचीनी
  4. 2 टीस्पूनड्राई यीस्ट
  5. 2टी ओलिव तेल
  6. 1प्याज
  7. 1शिमला मिर्च
  8. 2 कपचीज़ कद्दूकस किया हुआ
  9. 1/4 कपपिज़्ज़ा सॉस
  10. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  11. 2 टी स्पूनओरिगैनो
  12. 1/4 टी स्पूनचिली फ्लैक्स
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 1टमाटर

कुकिंग निर्देश

2:30 मिनट
  1. 1

    पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल या कप ले उसमे यीस्ट डाले और साथ ही चीनी और गरम पानी डालकर कुछ देर के लिए रख दे।

  2. 2

    इतना करने के बाद एक बाउल मे मिश्रण के साथ तेल, नमक, दूध डालकर गैस पर रख दे। जब ये घोल तैयार हो जाए तो इसमें यीस्ट डाल दे।

  3. 3

    अब आटे को ले और अच्छे से छान कर साफ कर ले। अब आटे मे ये घोल डालकर उसे गूथ ले। गुथे हुए मैदा को 2घण्टे के लिए रख दे ताकि वो फूल जाए।

  4. 4

    जब इतना हो जाए तो सभी सब्ज़ियों को ले जैसे शिमला मिर्च, प्याज़, और सबको बारीक़ काट कर रख ले।

  5. 5

      आटे को ले और उसे मोटा गोल आकार मे बेल ले उसके ऊपर थोड़ा सा तेल लगा ले अब उसपर पिज़्ज़ा सॉस लगाए इतना करने के बाद उसके ऊपर चीज़ डाले। अब उसके ऊपर सब्ज़ियों का मिश्रण डाले फिर थोड़ा और चीज़ डाले फिर काली मिचर् और चिली फ्लैक्स ओरिगैनो डाले।

  6. 6

    पिज्‍जा को धीमी आंच पर ही 15-20 मिनट के लिए सेंक लें। इसे हर 2 मिनट में चेक करते रहें. चीज़ के मेल्ट होने तक इसे सेंक लें। गरमागर्म यम्‍मी तवा पिज्‍जा तैयार है. इस पर हर्ब्‍स डालकर सर्व करें.

  7. 7

    टॉपिंग के लिए आप अपनी पसंद की कोई भी सब्‍जी ले सकते हैं और आलिव ऑयल की जगह कुकिंग ऑयल भी डाला जा सकता है. 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka porwal
priyanka porwal @priyankaporwal
पर
Raebareli

Similar Recipes