वनीला आइसक्रीम (vanilla icecream recipe in hindi)

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#ebook2021
#week9
गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम का अपना ही मजा है और वनीला आइसक्रीम के तो कहने ही क्या इससे आप बहुत सारी वैरायटीया बना सकते हो क्योंकि एक बेसिक आइसक्रीम है इसमें आप चॉकलेट सॉस रोज़ सिरप डालकर अलग-अलग फ्लेवर बना कर इंजॉय कर सकते हो ❤❤

वनीला आइसक्रीम (vanilla icecream recipe in hindi)

#ebook2021
#week9
गर्मियों के मौसम में आइसक्रीम का अपना ही मजा है और वनीला आइसक्रीम के तो कहने ही क्या इससे आप बहुत सारी वैरायटीया बना सकते हो क्योंकि एक बेसिक आइसक्रीम है इसमें आप चॉकलेट सॉस रोज़ सिरप डालकर अलग-अलग फ्लेवर बना कर इंजॉय कर सकते हो ❤❤

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 व्यक्ति
  1. 2 बड़े कप दूध
  2. 1 छोटी कटोरी मलाई
  3. 1/2 कपपिसी हुई चीनी
  4. 1 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  6. 2-3 चम्मचपिस्ता कटिंग
  7. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर पाउडर

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम एक पैन लेंगे और उसमें दूध गर्म करने को रखेंगे तो हम दो कप दूध में से केवल अभी डेढ़ कप दूध पैन में डालेंगे

  2. 2

    बाकी के आधा कप दूध में हम कॉर्नफ्लोर मिक्स करेंगे क्योंकि गर्म दूध में हम कॉर्नफ्लोर मिक्स करेंगे तो उसमें गुठलीया पड़ जाएगी इसलिए हम रूम टेंपरेचर वाले दूध में ही कॉर्नफ्लोर मिक्स करेंगे

  3. 3

    अब हम दूध में उबाल आने पर कॉर्नफ्लोर मिक्स किया हुआ दूध भी उस पैन में डाल देंगे और उसको मिक्स करते रहेंगे ताकि हमारा कॉर्नफ्लोर पैन में चिपके ना

  4. 4

    कॉर्न फ्लोर मिलाने से हमारा दूध जल्दी गाढ़ा हो जाएगा तो उबाल आने पर, थोड़ा गाढ़ा होने पर हम इसमें चीनी और इलायची पाउडर ऐड करेंगे

  5. 5

    और इस मिक्सचर को हम गैस पर थोड़ा गाढ़ा होने देंगे धीमी आंच पर, और फिर थोड़ा गाढ़ा होने पर हम इसकी गैस बंद कर देंगे क्योंकि ठंडा होने के बाद यह और भी गाढ़ा हो जाएगा

  6. 6

    ठंडा होने पर हम एक मिक्सर जार लेंगे और उसमें इस मिक्सर को डालेंगे और मलाई, वनीला एसेंस डालकर उसको ब्लेंड कर लेंगे

  7. 7

    अब इसको एक प्लास्टिक के एयरटाइट बॉक्स में डालकर इसको फॉयल से कवर करेंगे ताकि इसमें आइस ना जाए,उसको 2 घंटे के लिए जमाएंगे

  8. 8

    फिर 2 घंटे बाद इस बॉक्स को निकालकर हम आइसक्रीम को वापस से मिक्सर जार में डालकर ब्लेंड करेंगे

  9. 9

    वापस उसी बॉक्स में डालकर इसको 6 से 7 घंटे के लिए फ्रिजर में रखेंगे या आप ओवरनाइट भी रख सकते हैं

  10. 10

    6 से 7 घंटे के बाद हम चेक करेंगे फॉयल हटाकर, हमारे आइसक्रीम अच्छे से जैम चुकी है अब इसको हम डिमोल्ड करेंगे और पिस्ते से इसको सजाएंगे और ठंडी ठंडी क्रीमी वनीला आइसक्रीम सर्व करेंगे, आप इस पर चॉकलेट सॉस डालकर भी सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

कमैंट्स

Similar Recipes