बादाम मिल्क शेक (Badam milk shake recipe in hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामदूध
  2. 10-12बादाम
  3. 2 चम्मचचीनी
  4. 1/4 चम्मचइलाइची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले अगर आपको सुबह में बादाम की दूध बनानी है तो रात में ही 10-12 बादाम को फूलने के लिए डाल दे |

  2. 2

    फिर सुबह में उसे पानी से निकल कर छिल ले और ये इसका छिलका बहुत बहुत ही आसानी से निकल जाता है |

  3. 3

    उसमे 50 ग्राम दूध डालकर उसे अच्छे से पीस ले |

  4. 4

    और यहाँ पे मैंने बादाम का पेस्ट बना लिया है |फिर गैस पे बाकि दूधो को उबलने के लिए रख दे |।

  5. 5

    दूध में उबाल आ जाने के बाद उसमे चीनी, इलाइची पाउडर और केसर को डाल दे और उसे मिलाये |।फिर उसमे बादाम का पिसा हुआ पेस्ट डाल दे और ढकते होते हुए मिलाये और थोड़ी देर पकाये |।

  6. 6

    बादाम की मिल्क तैयार हो गयी है | अब इसे थोड़ी देर ठंढा होने के लिए रख दे |

  7. 7

    अब इसे किसी गिलास में निकाले और थोड़ा सा बादाम के टुकड़े से उसे सजा दे | और हमारी बादाम मिल्क बनकर तैयार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

कमैंट्स

Similar Recipes