मैंगो रायता (Mango raita recipe in hindi)

Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
जयपुर

#box #c
#AsahikaseiIndia
गरमी में दही तो सब लेते है लंच मे ,और अगर रायता मिल जाए तो क्या कहने। आम तो सबको पसंद होते है
इसे किसी भी रुप में खाओ स्वाद दुगना ही होता है।
आज मैने बनाया आम का रायता। जो कि तीखा भी है, खट्टा भी है और मीठा भी है।।
इसको पीने से पेट भी ठंडा रहता है।

मैंगो रायता (Mango raita recipe in hindi)

#box #c
#AsahikaseiIndia
गरमी में दही तो सब लेते है लंच मे ,और अगर रायता मिल जाए तो क्या कहने। आम तो सबको पसंद होते है
इसे किसी भी रुप में खाओ स्वाद दुगना ही होता है।
आज मैने बनाया आम का रायता। जो कि तीखा भी है, खट्टा भी है और मीठा भी है।।
इसको पीने से पेट भी ठंडा रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

0 mins
2 सर्विंग
  1. 1आम
  2. 1 कटोरीदही
  3. 2हरी मिर्च
  4. थोड़ा सा हरा धनिया
  5. स्वादानुसारकाला नमक
  6. 1 चमचचाट मसाला या रायता मसाला
  7. 1/2 चमचभुना पिसा जीरा

कुकिंग निर्देश

0 mins
  1. 1

    आम को धोकर छिलकर इसके टुकडे काट लेंगे। इसको हरी मिर्च और हरा धनिया के साथ पीस लेंगे
    कुछ टुकड़े अलग रख देंगे।।

  2. 2

    अभी दही को मथ लेंगे,

  3. 3

    फिर इसमें यह पिसा हुआ आम डाल देंगे और मिला लेंगे फिर इसमें नमक, चाट मसाला औरजीरा पाउडर डालेंगे,मिला कर थोड़ी देर ठंडा करेंगे,और ठंडा ठंडा परोसेंगे। धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Jai Lohana
Sanjana Jai Lohana @cook_12131005
पर
जयपुर

Similar Recipes