मैदे का खास्ता (Maide Ka Khasta recipe in Hindi)

Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 50 ग्रामभुना बेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकीसोडा
  5. 1 चुटकीहींग
  6. आवश्यकतानुसारऑयल
  7. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदे को नमक डाल के छान ले.

  2. 2

    मैदे में 5-6 टेबल स्पून ऑयल डाल के मिला के उसे 5 मिनट के लिए रेस्ट दे.

  3. 3

    भुने हुए बेसन में सोडा और हींग एक चुटकी नमक 2 टेबल स्पून पानी डाल के उसका सॉफ्ट दो बना ले.

  4. 4

    फिर मैदे में पानी डाल के उसका सॉफ्ट दो लगा के 5 मिनट के लिए रेस्ट दे.

  5. 5

    फिर आटे की छोटी छोटी बॉल्स बना ले और बेसन की भी छोटी छोटी बॉल्स बना ले.

  6. 6

    फिर मैदे के आटे में बेसन की बॉल्स रख के चारो तरफ से बंद कर दे.

  7. 7

    फिर उसे हल्के हाथो से बेल ले.

  8. 8

    एक कढ़ाई में ऑयल गरम कर ले.

  9. 9

    फिर गैस को धीमा कर के उसमे खास्ता डाल दे.

  10. 10

    जब खास्ता अपने आप उपर आ जाए तब उसे पलते.

  11. 11

    फिर उसे धीमी आच पर उसे गोल्डेन होने तक टल ले.

  12. 12

    फिर उसे टिशू पेपर पर निकाल के सर्व करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chef Jatin Singh
Chef Jatin Singh @cook_26426747
पर

कमैंट्स

Similar Recipes