मैंगो कुल्फी (mango kulfi recipe in Hindi)

Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook

आज फादर्स डे के उपलक्ष्य में मैने मैंगो कुल्फी बनाया है।
#box #c

मैंगो कुल्फी (mango kulfi recipe in Hindi)

आज फादर्स डे के उपलक्ष्य में मैने मैंगो कुल्फी बनाया है।
#box #c

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1लंगड़ा आम
  2. 1कपदूध ,
  3. 1 चम्मच चीनी पाउडर
  4. 2 चम्मच पाउडर मिल्क

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आम को उपर में छोटा सा काटकर गुठली को घुमा घुमा कर निकाल लेंगे। अब आम एक कटोरा जैसा बन जाएगा
    और उसमें हम कुल्फी भरेंगे।

  2. 2

    एक पैन में दूध उबलने के लिए रखेंगे। जब दूध आधा हो जाएगा तब उसमें चीनी डालेंग। अब पाउडर मिल्क को एक कटोरी में 3 चम्मच गरम दूध डालकर मिक्स करके पैन में डालकर चलाते हुए गाढ़ा करेंगे।

  3. 3

    रबड़ी जैसा होने पर चूल्हे से उतार कर ठंढ़ा करके आम में भर देंगे और आम को 8 घंटे के लिए फ्रिजर में जमने के लिए रख देंगे। 8 घंटे बाद आम को चाकू या पीलर से छील लेंगे और उसे बीच से दो टुकड़ों में काट लेंगे और फिर उसे मनचाहे टुकड़ों में काटकर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Niharika Mishra
Niharika Mishra @Niharika_EasyToCook
पर

कमैंट्स

Similar Recipes