नटी चॉकलेट ब्राउनी (nutty chocolate brownie recipe in hindi)

Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
Kanpur Uttar Pradesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1 चम्मचकोको पाउडर
  5. 1/2 चम्मचचॉकलेट एसेंस
  6. 2 चुटकीखाने वाला सोडा
  7. 1 कपदूध
  8. 2 चम्मचबेकिंग ऑयल
  9. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी कलर्स
  10. थोड़े से नट्स
  11. थोड़े से पदम डेकोरेट करने के लिए
  12. 2 चम्मचडार्क चॉकलेट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा कोको पाउडर बेकिंग पाउडर इन सभी चीजों को छन्नी में डाल कर के छान लेंगे इसके बाद इसमें चीनी मिला देंगे और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेंगे। डार्क चॉकलेट भी डाल देंगे।

  2. 2

    अब इसमें ऑयल डाल देंगे और धीरे-धीरे दूध भी डाल देंगे और इसको लगातार फेंटते रहेंगे फेटने के बाद इसमें सोडा डाल देंगे और हमें एक ही तरफ इसको फेंटना है।

  3. 3

    इसके बाद इसमें टूटी-फूटी डाल देंगे और नट्स भी डाल देंगे।

  4. 4

    अब हम इसको माइक्रोवेव में चार मिनट के लिए बेक करने के लिए रख देंगे चार मिनट बाद हम एक टूथपिक को डाल कर के देखेंगे कि हमारा केक तैयार हुआ है या नहीं टूथपिक अगर साफ निकल आती है तो इसका मतलब कि ब्राउनी हमारी बनकर तैयार हो गयी है।

  5. 5

    आप हम इसके पीस काट लेंगे और इसको नट्स और बादाम से सजाएंगे।

  6. 6

    ब्राउनी हमारी बहुत ही स्पंजी बनी है देखिए कितनी बढ़िया लग रही है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Seema gupta
Seema gupta @Seema1201
पर
Kanpur Uttar Pradesh
my hobby is cooking
और पढ़ें

Similar Recipes