चॉकलेट विद टूटी फ्रूटी केक (Chocolate with tutti frutti cake recipe in Hindi)

Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979

चॉकलेट विद टूटी फ्रूटी केक (Chocolate with tutti frutti cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरी दूध
  2. 1 चम्मचकॉफी पाउडर
  3. 2 चम्मचचॉकलेट चिप्स
  4. 1/2 कटोरी रिफाइंड ऑयल
  5. 1 कटोरीकंडेंस मिल्क
  6. 2 चम्मचचेरी
  7. 4 चम्मचटूटी फ्रूटी
  8. 1/2 कटोरी पिसी हुई चीनी
  9. 1.1/2 कटोरी मैदा
  10. 1/2 चम्मचखाने वाला सोडा
  11. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  13. 2चाॅकलेट
  14. 1 बड़ा चम्मचमक्खन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम एक बाउल में आधा कटोरी गरम दूध ले फिर उसमें एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच चॉकलेट चिप्स डालकर चम्मच से 5 मिनट तक चलाते रहें।

  2. 2

    जब चॉकलेट चिप्स दूध में अच्छे से मिल जाए तब उसमें एक कटोरी कंडेंस मिल्क, आधा कटोरी पिसी हुई चीनी,आधा कटोरी रिफाइंड ऑयल मिलाकर बिस्क से भली प्रकार मिलाएं।

  3. 3

    अब एक छलनी से छान कर डेढ़ कटोरी मैदा, 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर,आधा चम्मच खाने वाला सोडा,एक चम्मच बेकिंग पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला ले।

  4. 4

    अब केक बनाने वाले बर्तन में ऑयल ग्रीस कर ले फिर बटर पेपर लगाकर उस पर भी ऑयलिंग कर ले।

  5. 5

    अब बाउल का सारा मिश्रण मोल्ड में डाल ले।

  6. 6

    अब कुकर को 5 मिनट पहले प्रिहीट कर ले अब कुकर में एक स्टैंड रखकर उस पर केक के मिश्रण वाला मोल्ड रखकर कुकर की सीटी निकालकर कुकर का ढक्कन बंद कर दें।

  7. 7

    अब केक को पकने दें और 20 से 25 मिनट बाद केक को टूथपिक या चाकू से चेक कर लें।

  8. 8

    लगभग केक को पकने में 55 मिनट तक लगते हैं आप 10:15 मिनट बाद चेक करते रहे कि केक नीचे से तो नहीं लग रहा।

  9. 9

    केक पकने के बाद केक को रूम टेंपरेचर पर ठंडा होने दें।

  10. 10

    अब आप एक पैन में एक बड़ा चम्मच मक्खन और एक चॉकलेट डालकर चम्मच से थोड़ी देर चलाएं जब वह अच्छे से गल जाए तो गैस बंद कर दें।

  11. 11

    और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब ठंडा होने पर उसे चम्मच की सहायता से केक पर अच्छे से फैलाएं अब उस पर एक चॉकलेट कद्दूकस कर डाल दें और उसके ऊपर टूटी फ्रूटी डालकर उसे सजाएं आपका चॉकलेट विद टूटी फ्रूटी केक तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
पर

Similar Recipes