जामुन श्रीखंड (Jamun shrikhand recipe in hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#box #d
श्रीखंड एक लाजवाब स्वादिष्ट डिजर्ट है। इसे बनाना बहुत आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है ।ताजे दही को मलमल के कपड़े में डालकर इसका सारा पानी निकालकर हंग कर्ड तैयार किया जाता है। आमतौर पर इस में इलायची पाउडर, केसर, सूखे मेवे को बारीक काटकर ,डालकर बनाया जाता है। यहां मैंने जामुन का श्रीखंड बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना है।

जामुन श्रीखंड (Jamun shrikhand recipe in hindi)

#box #d
श्रीखंड एक लाजवाब स्वादिष्ट डिजर्ट है। इसे बनाना बहुत आसान है और इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है ।ताजे दही को मलमल के कपड़े में डालकर इसका सारा पानी निकालकर हंग कर्ड तैयार किया जाता है। आमतौर पर इस में इलायची पाउडर, केसर, सूखे मेवे को बारीक काटकर ,डालकर बनाया जाता है। यहां मैंने जामुन का श्रीखंड बनाया है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट बना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

7-10 मिनट
1-2लोग
  1. 1 कपहंग कर्ड
  2. 250 ग्रामकाला जामुन
  3. 3-4 चम्मचचीनी पाउडर
  4. 2 चुटकीइलायची पाउडर
  5. 1-2 चम्मचकटे हुए सूखे मेवे

कुकिंग निर्देश

7-10 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन के ऊपर बड़ी चलनी रखकर, उसके ऊपर मलमल का कपड़ा रखें और ताजा दही को कपड़े पर डाल दीजिए । कपड़े को चारों तरफ से इकट्ठा करके एक हल्की गिठान लगा दीजिए दही को बर्तन सहित फ्रिज में रात भर के लिए छोड़ दीजिए। इससे दही का सारा पानी निकलकर बर्तन में आ जाएगा और दही खट्टा भी नहीं होगा।

  2. 2

    जामुन को पानी से अच्छे से धो कर पूछ लीजिए अब जामुन को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर इसकी गुठली को अलग कर दीजिए। एक स्टील के पैन में जामुन और चीनी पाउडर डालकर, जामुन को चम्मच की सहायता से मैश करते हुए गाढ़ा होने तक पकाए। अब इसे 1 बाउल में निकाल कर आधा घंटे के लिए ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दीजिए।

  3. 3

    सुबह पोटली को खोल कर गाढ़ा दही,जो हमने तैयार किया है उसे एक बर्तन में निकाल लीजिए। विस्क की सहायता से हंग कर्ड को मथ लीजिए।

  4. 4

    तैयार जामुन मैं से दो-तीन चम्मच अलग रख लीजिए । अब हंग कर्ड, तैयार जामुन का मिश्रण, इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए सूखे मेवे को हल्के हाथों से मिक्स कीजिए। सर्विंग गिलास में जामुन श्रीखंड को डालकर गिलास को तीन चौथाई हिस्से तक भरिए। अब इसके ऊपर बचा हुआ जामुन डालकर गार्निश कीजिए और ठंडा ठंडा सर्व कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes