मिक्स फ्रूट श्रीखंड

Mamta Lokesh Lalwani
Mamta Lokesh Lalwani @Kims_160316

#फल
यह श्रीखंड ताज़े फलों से बनाया है।

मिक्स फ्रूट श्रीखंड

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#फल
यह श्रीखंड ताज़े फलों से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 500 ग्राममट्ठा (हंग कर्ड)
  2. 200 ग्रामपिसी हुई चीनी
  3. 1 बाउल सभी ताज़े फल (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  4. 1 बड़ा चम्मच शहद
  5. 1 छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर
  7. 7-8केसर के धागे । थोड़े से दूध में भिगोये हुए।
  8. 1/2 छोटा चम्मच हरा फूड कलर या खस का सिरप।
  9. 1 चम्मच पिस्ते की कतरन
  10. आवश्यकतानुसारबादाम सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में दही (हंग कर्ड),और पिसी हुई चीनी को क्रीमी होने तक फेंटे। और उसमें इलाइची पाउडर मिलाकर मिक्स करें। अब इसे फ्रीज़ में रख दें एक घंटे के लिए।

  2. 2

    अब सभी कटे हुए फलों को एक बाउल में डालकर उसमे शहद और दालचीनी पाउडर मिलाएं।

  3. 3

    अब कटे हुए फल दही में मिक्स करें और उसके दो भाग करें, अलग अलग बाउल में उसे दो अलग कलर और फ्लेवर देने के लिए।

  4. 4

    एक बाउल में दूध में भिगोई हुई केसर डालें और दूसरे बाउल में हरा फूड कलर या खस का सिरप डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  5. 5

    मिक्स फ्रूट श्रीखंड दो अलग अलग फ्लेवर में तैयार है।अपनी पसंद के अनुसार गार्निश करें।

  6. 6

    ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Lokesh Lalwani
Mamta Lokesh Lalwani @Kims_160316
पर

कमैंट्स

Similar Recipes