बटर स्कॉच आइसक्रीम(Butter scotch icecream recipe in hindi)

Nita Agrawal
Nita Agrawal @nita1970
Rajasthan

#ebook2021
#week9
आइसक्रीम पार्टियों की शान होती है खासतौर से पार्टियों में अक्सर बटर स्कॉच आइसक्रीम मिलती है आज मैंने इसे घर पर ही बनाने की कोशिश करी है जो कि बहुत ही कम सामग्री में बनी है बहुत ही जल्दी बनी है|

बटर स्कॉच आइसक्रीम(Butter scotch icecream recipe in hindi)

#ebook2021
#week9
आइसक्रीम पार्टियों की शान होती है खासतौर से पार्टियों में अक्सर बटर स्कॉच आइसक्रीम मिलती है आज मैंने इसे घर पर ही बनाने की कोशिश करी है जो कि बहुत ही कम सामग्री में बनी है बहुत ही जल्दी बनी है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
2 लोग
  1. कैरेमल बनाने के लिए
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1 चम्मचबटर
  4. कुछकाजू और बादाम
  5. आइसक्रीम बनाने के लिए
  6. 2 कटोरीक्रीम
  7. 1 चम्मचचीनी
  8. 5-6 बूँदबटरस्कॉच एसेंस
  9. 4-5 बूँदपीला रंग

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक गर्म पेन में चीनी को रखेंगे और खूब चलाते रहेंगे जिससे कि चीनी पिघल जाएगी और एक कैरेमल बन जाएगा फिर हम एक चम्मच बटर डाल देंगे और कुछ काजू बादाम के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल देंगे |

  2. 2

    जब कैरेमल बन जाएगा तो एक प्लेट में थोड़ा सा ऑयल लगाकर उसमें जमाने के लिए रख देंगे जब करें वो जैम जाएगा तो उसको प्लेट से निकाल लेंगे और एक थैली में उसको तोड़ कर रख लेंगे और चित्र के अनुसार बेलन की सहायता से उसको तोड़ कर टुकड़े-टुकड़े कर लेंगे|

  3. 3

    फिर व्हिप्ड क्रीम लेंगे एक बाउल में और उसको अच्छी तरह से फेट देंगे जब वह फिट जाएगी तो उसमें बटर स्कॉच एसेंस डाल देंगे और पीला रंग डाल देंगे और एक चम्मच चीनी डाल देंगे और अच्छी तरह से मिला देंगे |

  4. 4

    आइसक्रीम को जिस डिब्बे में जमाना है उसमें डाल देंगे और ऊपर से जो हमने क्रंच बनाया था वह डाल देंगे जिससे कि आइसक्रीम में क्राचि स्वाद आए और आइसक्रीम को 7-8 घंटे के लिए जमने के लिए फ्रीजर में रख देंगे |

  5. 5

    हमारी आइसक्रीम तैयार है अब हम उसे सर्व करेंगे |

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nita Agrawal
Nita Agrawal @nita1970
पर
Rajasthan
जैसे कोई भी चीज भगवान को भोग लगाते हैं तो वह बहुत ही स्वादिष्ट हो जाती है इसी प्रकार अगर खाना बहुत प्यार से बनाया जाए और दिल से बनाया जाए तो अपने आप ही वह स्वादिष्ट हो जाएगा🥗🥘
और पढ़ें

Similar Recipes