कढ़ाई पनीर

Palak Bansal
Palak Bansal @palak28
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 2बड़े प्यार
  2. 1शिमला मिर्च बड़ी
  3. 22 बड़े टमाटर
  4. 250 ग्राम पनीर
  5. 1/2 चम्मचर किचन किंग का मसाला
  6. 2प्याज
  7. तेल
  8. 2 टमाटर
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. 1 शिमला

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    पहले हम शिमला में जो प्याज के बड़े-बड़े टुकड़े कर लेंगे
    और एक टमाटर को भी काट ल
    पनीर को भी हम मीडियम साइज में काट लेंगे

  2. 2

    हमें कढ़ाई लेंगे उसमें ही तेल डालेंगे हीरो जीरा डाले अब प्याज डालेंगे
    उसमें सिम शिमला में डालेंगे दोनों को को अच्छी तरह भूलेंगे
    उसके बाद हमने तो एक टमाटर डालेंगे
    इन सब को अच्छी तरह भूलेंगे
    इसके बाद हम इसमें जीराकी ग्रेवी डालेंगे
    इसमें हम स्वादानुसार नमक चुटकी भर मिर्च चुटकी भर हल्दी डालेंगे
    इन सब को अच्छी तरह भून कर किचन किंग का मसाला डालेंगे उसके बाद हम एक गिलास पानी डालेंगे और इसे अच्छी तरह एक उबाल आने तक पकाएं गे अब हम पनीर डाल कर पाएंगे डीजे हो गई हमारी कढ़ाई पनीर रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Palak Bansal
Palak Bansal @palak28
पर

Similar Recipes