गेहूं के आटे से बना पिज़्ज़ा (Gehun ke aate se bana pizza recipe in Hindi)

Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
कानपुर

यह पिज़्ज़ा बहुत ही हेल्दी है और बहुत ही स्वादिष्ट है आप अपने बच्चों को बहुत आराम से इस पूजा को खिला सकते हैं बच्चे बहुत मन से खाएंगे बनाने में भी बहुत आसान है अगर आपके पास होती जी नहीं है तो आप इसे गैस पर बना सकते हैं आजकल बाहर से खाने के लिए पिज़्ज़ा मत मनाइए घर पर ही बनाई और बच्चों को खिलाइए
#child

गेहूं के आटे से बना पिज़्ज़ा (Gehun ke aate se bana pizza recipe in Hindi)

यह पिज़्ज़ा बहुत ही हेल्दी है और बहुत ही स्वादिष्ट है आप अपने बच्चों को बहुत आराम से इस पूजा को खिला सकते हैं बच्चे बहुत मन से खाएंगे बनाने में भी बहुत आसान है अगर आपके पास होती जी नहीं है तो आप इसे गैस पर बना सकते हैं आजकल बाहर से खाने के लिए पिज़्ज़ा मत मनाइए घर पर ही बनाई और बच्चों को खिलाइए
#child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
दो लोगों
  1. 500 ग्रामआटा
  2. 3 टेबलस्पूनयीस्ट
  3. 3 टेबलस्पूनशक्कर
  4. 3 टेबलस्पूनरिफाइंड तेल
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1शिमला मिर्च कटा हुआ
  7. 1प्याज बड़े टुकड़ों में कटा हुआ
  8. 1टमाटर बीज निकालकर बड़े टुकड़ों में कटा हुआ
  9. 1 चम्मचऑरेगैनो
  10. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  11. 2 चम्मचमेयोनीज
  12. 4 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  13. 1 चम्मचसफेद मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचनमक
  15. 100 ग्रामचीज़

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले 1 बाउल ले ली उसमें एक कप गुनगुना पानी डाल दे शक्कर और यीस्ट को उस में डाल कर मिला ले और ढक्कन 10 मिनट के लिए छोड़ दें

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में मैदा डालें उसमें जो यीस्ट का घोल है उसको डाल दें रिफाइंड तेल और नमक भी डाल दें सब को मिलाकर अच्छे से गु थे अगर पानी कम लगे तो थोड़ा सा गुनगुना पानी और डाल सकते हैं आटा हमें जिस तरह भटूरे का बनाते हैं उसी तरह से गुथना है

  3. 3

    आटा हमारा तैयार हो गया अब एक प्लेट ले ले और आटे की गोली बना ले उसको प्लेट पर रखकर हाथ से ही फैला दें प्लेट हमें वही लेना है जो हमारे कुकर में जा सके अगर ओटीजी में बनाना है तो ओटीजी का टृै ले लीजिए जिसमें हम वेक करते हैं उसमें हल्का सा रिफाइंड लगाएं और आटे की गोली लेकर उसके ऊपर भी हाथ से ही फैला दें जितना बड़ा हम पिज़्ज़ा बनाते हैं

  4. 4

    अब एक बार ले ले उसमें कटी हुई सारी सब्जियां डाल दें दो चम्मच पिज़्ज़ा सॉस दो चम्मच में मैं मेयोनीज एक चम्मच ऑरेगैनो एक चम्मच चिल्ली फ्लेक्स एक चम्मच मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार नमक डालकर सबको अच्छे से मिला दे

  5. 5

    अब जो हमने पिज़्ज़ा की रोटी बना कर रखा हुआ है उसके ऊपर पहले पिज़्ज़ा सॉस लगाएंगे और उसके ऊपर जो हमने सब्जियां मिलाकर रखा हुआ है उसको लगा देंगे ऊपर से चीज़ किस करके डाल देंगे पिज़्ज़ा हमारा तैयार हो गया अब उसको किसी चीज़ से ढक कर आधे घंटे के लिए छोड़ दें

  6. 6

    आधे घंटे बाद गैस पर बड़ा ही चलाएं या कुकर जिसमें आपको बनाना हो उसको 10 मिनट के लिए गरम करने के लिए रख दें अगर ओटीजी में बनाना हो तो उसको 200 पर 10 मिनट के लिए गर्म करें और 200 पर ही वेक करें 20 मिनट के लिए

  7. 7

    आधे घंटे बाद पिज़्ज़ा हमारा अच्छे अच्छे फूल जाएगा अब उसको कड़ाही में या ओटीजी में रख दीजिए 20 से 25 मिनट वेट करें जब तक ऊपर से क्रिस्पी ना हो जाए

  8. 8

    इस जा हमारा तैयार हो गया अब फटाफट गरमा गरम पिज़्ज़ा आप लौंग खाए और अपने मेहमानों को खिलाएं अगर आपको समझ में ना आए तो मैं अपने यूट्यूब का लिंग इसमें दे रहे हैं नीचे आप वीडियो देख कर भी बना सकते हैं

  9. 9

    Https://youtu.be/tDqzp-ovTh8

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prabha Pandey
Prabha Pandey @cook_13994426
पर
कानपुर
https://www.youtube.com/channel/UCOevDY4XruuFYyckdG9nT0g
और पढ़ें

Similar Recipes