रोटी का चटपटा सालन(roti ka chatpata salan recipe in hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#spice
घर में लेफ़्टोवर रोटियां रखी हो और कुछ बनाने का मूड ना हो, या कुछ समझ में ना आए तो झटपट यह चटपटा और टेस्टी रोटी का सालन बनाइए और सबको खिलाइए। सभी को मजा आ जाएगा।

रोटी का चटपटा सालन(roti ka chatpata salan recipe in hindi)

#spice
घर में लेफ़्टोवर रोटियां रखी हो और कुछ बनाने का मूड ना हो, या कुछ समझ में ना आए तो झटपट यह चटपटा और टेस्टी रोटी का सालन बनाइए और सबको खिलाइए। सभी को मजा आ जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8 से 10 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 6-7रोटियां
  2. 1/2 कपफेटा हुआ दही
  3. 2 चम्मचऑयल
  4. 2 चम्मचमक्खन
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 4-5करी पत्ते
  7. 2 चुटकीहींग
  8. 2 चम्मचटमाटर की प्यूरी
  9. 1प्याज कटी हुई
  10. 1-2हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1 छोटा चम्मचकद्दूकस करा हुआ अदरक
  12. 1/2 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  16. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  18. 1/4 चम्मचजीरा पाउडर
  19. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  20. नमक स्वाद अनुसार
  21. 1-2 चम्मचकटी हुई हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

8 से 10 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री निकाल कर तैयार कर लेंगे। रोटी को छोटे टुकड़ों में तोड़ लेंगे

  2. 2

    कढ़ाई में मक्खन और ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, ऑयल के गर्म होने पर जीरा हींग करी पत्ता हरी मिर्च अदरक लहसुन और प्याज़ डालकर भूनेंगे

  3. 3

    1 मिनट बाद जीरा पाउडर मिर्ची पाउडर हल्दी पाउडर चाट मसाला गरम मसाला नमक धनिया पाउडर डालेंगे। अब थोड़ा पानी डालकर मसालों को धीमी आँचपर 2 मिनट भूनकर टमाटो प्यूरी डालकर 1 मिनट भून लेंगे

  4. 4

    अब अपनी रोटियों को डालकर मसालों के साथ 1 से 2 मिनट अच्छे से कलहार कर दही डालें और मिक्स करें

  5. 5

    कसूरी मेथी डालकर चलाएं, अब पानी डालकर मिक्स करके 1 मिनट ढककर धीमी आंच पर पका लेंगे जिससे हमारी रोटियां अच्छे से मसालों के साथ मिक्स हो जाए

  6. 6

    गैस बंद करके हरी धनिया डालकर मिला देंगे। हमारा रोटी का सालन तैयार है आप अपने स्वाद के अनुसार ऊपर से नींबू निचोड़ कर भी खा सकते हैं।

  7. 7

    गरमा गरम चटपटा रोटी के सालन को ब्रेकफास्ट लंच या डिनर किसी ने भी आप सर्व कर सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes