पोटैटो ब्रेड बाइट्स (potato bread bites recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#JB #week1
#Aaloo
मानसून मौसम में मसालेदार पोटैटो ब्रेड बाइट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. आप भी ट्राई कर देखे.

पोटैटो ब्रेड बाइट्स (potato bread bites recipe in Hindi)

#JB #week1
#Aaloo
मानसून मौसम में मसालेदार पोटैटो ब्रेड बाइट खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं. आप भी ट्राई कर देखे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4-5उबले आलू
  2. जरूरत अनुसार ब्रेड की स्लाइस
  3. 1 कपबेसन
  4. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. जरूरत अनुसार लाल मिर्च पाउडर
  7. जरूरत अनुसार भुना पिसा जीरा पाउडर
  8. जरूरत अनुसार चाट मसाला
  9. जरुरत अनुसार अमचूर पाउडर
  10. जरूरत के अनुसार कुकिंग ऑयल
  11. जरूरत के अनुसार हरी धनिया
  12. स्वाद के अनुसार नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले आलू को छील कर अच्छी तरह मैश कर लीजिए फिर उसमें चाट मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक मिलाएं.

  2. 2

    अब हरी धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. दूसरी तरफ ब्रेड को सर्कल में कट कर लें.

  3. 3

    अब आलू मसाले को ब्रेड सर्कल पर चित्र अनुसार अरेंज करें. दूसरी तरफ गहरे बर्तन में बेसन छान लें फिर उसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा स्वाद के अनुसार नमक डालकर पकौड़ी जैसा बैटर तैयार कर लें.

  4. 4

    कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म कर लें. अब ब्रेड सर्कल पर जिस तरफ से आलू मसाला लगा है उस पार्ट को बेसन के घोल में डीप करें फिर कढ़ाई में डाल दें.

  5. 5

    दोनों साइड से पक जाने पर प्लेट में निकाल ले.

  6. 6

    इसी तरह सभी पोटैटो ब्रेड बाइट को डीप फ्राई कर निकाल ले.

  7. 7

    अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes