पोहा उपमा(poha upma recipe in hindi)

Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626

#spice पोहा एक हेल्दी डिश है। जो आमतौर पर नाश्ते के लिए खाए जाते है।

पोहा उपमा(poha upma recipe in hindi)

4 कमैंट्स

#spice पोहा एक हेल्दी डिश है। जो आमतौर पर नाश्ते के लिए खाए जाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 2 कपपोहा
  2. 1 छोटाप्याज बारीक कटे हुए
  3. 1 छोटाटमाटर बारीक कटे हुए
  4. 2हरी मिर्च कटे हुए
  5. 1 टी स्पूनअदरक कदूकस किया
  6. 1/2नींबू का जूस
  7. 1 टी स्पूनचीनी
  8. 1 टेबल स्पूनशिमला मिर्च बारीक कटे।
  9. 1 टेबल स्पूनगाजर बारीक कटे
  10. 1 टेबल स्पूनपत्ता गोभी बारीक कटे
  11. 1 टेबल स्पूनमूंगफली
  12. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटे
  13. 6-7करी पत्ता
  14. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पोहा उपमा बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को धोकर छान ले।

  2. 2

    अब एक पैन मे कटे हुए सब्जी जैसे - शिमला मिर्च, गाजर,पत्तागोभी और मूंगफली भूनकर निकाल ले ।

  3. 3

    अब पैन मे तेल डालकर गर्म करे जब तेल गर्म हो जाए तब उसमे आधा चम्मच जीरा, सरसो और करीपत्ता डालकर थोड़ा भून ले।उसके हरी मिर्च, प्याज और टमाटर और हल्दी डालकर भून ले।

  4. 4

    अब भूने हुए टमाटर और प्याज़ मे पोहा डालकर दो मिनट मिला ले ।उसके बाद चीनी डालकर थोड़ा पकाए। अब भूने हुए सारे सब्जी मिला ले। और गैस बन्द कर दे।अब नींबू का जूस मिला ले।

  5. 5

    अब आपका तैयार है गर्म- गर्म पोहा उपमा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Singh
Sudha Singh @cook_27610626
पर

Similar Recipes