डिटाॅक्स हल्दी चाय (काढ़ा) (Detox haldi chai /kadha recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#spice
भारत जड़ी बूटी और मसाले का देश है । और हमारी रसोई में कई ऐसे मसाले है जो औषधीय गुणों से भरपूर है । और साल भर हमारी रसोई में बने रहते हैं । उन्ही में से एक है "हल्दी " हल्दी का उपयोग खाने, दवाई, उपचार या सौन्दर्य सभी के लिए उपयोगी माना गया है । हल्दी दूध या हल्दी से बना काढ़ा बच्चों, बड़ो सभी के लिए उपयोगी होता है । चोट लग जाने पर यह एंटीसेप्टिक का काम करता है ।
ठण्डी के दिनों में भी हल्दी का बहुतया मात्रा में उपयोग किया जाता है । गला खराब है , सर्दी,खांसी या अपस की समस्या को दूर करता है । हल्दी से बनी चाय औषधि गुणों से भरपूर है । हल्दी चाय कई तरीकों से बनाई जाती है । गुड़ का उपयोग कर या शहद का भी उपयोग कर सकते हैं । मैंने यह गुड़ और हल्दी का उपयोग किया है ।

डिटाॅक्स हल्दी चाय (काढ़ा) (Detox haldi chai /kadha recipe in hindi)

#spice
भारत जड़ी बूटी और मसाले का देश है । और हमारी रसोई में कई ऐसे मसाले है जो औषधीय गुणों से भरपूर है । और साल भर हमारी रसोई में बने रहते हैं । उन्ही में से एक है "हल्दी " हल्दी का उपयोग खाने, दवाई, उपचार या सौन्दर्य सभी के लिए उपयोगी माना गया है । हल्दी दूध या हल्दी से बना काढ़ा बच्चों, बड़ो सभी के लिए उपयोगी होता है । चोट लग जाने पर यह एंटीसेप्टिक का काम करता है ।
ठण्डी के दिनों में भी हल्दी का बहुतया मात्रा में उपयोग किया जाता है । गला खराब है , सर्दी,खांसी या अपस की समस्या को दूर करता है । हल्दी से बनी चाय औषधि गुणों से भरपूर है । हल्दी चाय कई तरीकों से बनाई जाती है । गुड़ का उपयोग कर या शहद का भी उपयोग कर सकते हैं । मैंने यह गुड़ और हल्दी का उपयोग किया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  2. 8-10काली मिर्च
  3. 1 टुकड़ाअदरक का
  4. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  5. 2 चम्मचकिसा हुआ गुड़
  6. 10-15तुलसी की पत्ती
  7. 1 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले और । सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म कर करने के लिए रख दें । काली मिर्च को दरदरी पीस ले ।

  2. 2

    जब पानी उबालने लगे तो इसमें कूटी हुई अदरक,तुलसी की पत्ती डालकर उबालने दे । फिर इसमे अजवाइन और कूटी हुई काली मिर्च भी मिला दे ।

  3. 3

    सभी को अच्छी तरह से उबालने दे फिर इसमे हल्दी पाउडर भी मिला ले और गैस को मध्य आंच 5 कर देऔर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले उबाल ले ।

  4. 4

    जब पानी थोड़ा सा कम हो जाए तो इसमें गुड़ मिला दे और गुड़ घुल जाएं तो गैस बंद कर दे । हमारी हल्दी गुड़ चाय तैयार है ।

  5. 5

    इसे छान लिजिये । और गरमागरम गुड़ हल्दी की चाय सर्व कीजिए ।

  6. 6

    हल्दी की चाय सुबह के समय पीजिये यह बहुत ही गुणकारी है ।

  7. 7

    आप गुड़ की जगह शहद का भी उपयोग कर सकते हैं ।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes