ब्रेड पोटैटो बॉल्स (Spicy Bread Potato Bolls Recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3ब्रेड स्लाइस
  2. 2उबले आलू
  3. 4–5 हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 1 छोटा चम्मचअमचूर
  5. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  6. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हरा धनिया
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/2 चम्मचकद्दूकसअदरक
  10. तलने के लिए तेल
  11. थोड़ा सा पानी ब्रेड स्लाइस हल्का भिगोने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू उबाल लें। ठंडा करें। हरी मिर्च, धनिया बारीक काट लें और अदरक कद्दूकस कर के रखें।

  2. 2

    आलू छील लें और एक मिक्सिंग बॉउल में मसाला कर रखें। अब इसमें नमक, अमचूर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पत्ती, अदरक सब कुछ डालकर अच्छे से मिला लें। आलू स्टफिंग तैयार है।

  3. 3

    अब कढ़ाई में तेल गर्म होने रखें। आंच मंदी रखें। अब एक ब्रेड स्लाइस को पानी में बस रखें और निकाल लें। दबा कर पानी निकालें। आलू की फिलिंग डालें और हल्के हाथों से दबा दबा कर गोल कर लें। इससे भी एक्स्ट्रा पानी निकल जायेगा।

  4. 4

    इसी तरह तीनों स्लाइस को बॉम्ब की शेप दे दें। आंच तेज़ करें और बॉल्स को डाल दें। आंच मीडियम करें और सुनहरा लाल फ्राई करें।

  5. 5

    पेपर नैपकिन पर निकालें। चटनी या सॉस के साथ सर्व करें। चाय टाइम के लिए बेस्ट स्नैक है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes