पोटैटो रोल (potato roll recipe in Hindi)

Navya
Navya @Navya0

#FF

शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
चार लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 2 चम्मचडालडा घी मोयन के लिए
  3. 2आलू उबले हुए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचअजवाइन
  6. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा अदरक और मिर्च का पेस्ट
  8. आवश्यकतानुसारहल्का गरम पानी
  9. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  10. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी धनिया की पत्ती

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    १ बर्तन में मैदा नमक डालडा घी कसूरी मेथी और अजवाइन डालकर मिक्स करे.. गुनगुना पानी थोड़ा थोड़ा डाल कर सॉफ्ट आटा लगाए।

  2. 2

    एक प्लेट में उबले आलू अदरक मिर्च का पेस्ट नमक धनिया पत्ती मिक्स कर मसाला रेडी करे।

  3. 3

    आटे की छोटी छोटी लोइया बना ले पतली रोटी बना कर लंबाई में कट करे आलू मसला के छोटे लंबे रोल बनाए और स्ट्रिप्स पर रखे...हल्के हाथों से रोल करे।

  4. 4

    लास्ट में पानी लगाकर बंद करे..जिससे वो खुले ना... गर्म तेल में रोल्स को डाले।आंच धीमा ही रखे..अच्छे से फ्राई करे... सारे रॉल्स फ्राई कर निकाले.. चटनी या चाय के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Navya
Navya @Navya0
पर

Similar Recipes