छोले (chole recipe in hindi)

Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912

#mys
#a
छोले कि रसीली सब्जी सबसे कम तेल मसालों से बनी

छोले (chole recipe in hindi)

#mys
#a
छोले कि रसीली सब्जी सबसे कम तेल मसालों से बनी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
13.14 सर्विंग
  1. 3-4तेजपत्ति
  2. 3-4छोटे टुकड़े दाल चीनी के
  3. 1/6 चम्मचटिस्पू राई
  4. 1/6 चम्मचटिस्पू जीरा
  5. 2लाल मिर्च छोटे टुकड़ों में
  6. 3-4हरी मिर्च छोटे टुकड़ों में
  7. 2 इंचअदरक का गिसा हुआ
  8. 10.12कली लहसुन के कुटे हुए
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 2.1/2 चम्मच नमक
  11. 1 चम्मचटिस्पू गरम मसाला
  12. चुटकीभर हींग
  13. 3- 4 चम्मच सरसों तेल
  14. 10-12मीडियम साइज मे उबले हुए आलू
  15. 5-6बारीक कटे टमाटर
  16. 10 ग्रामहरी धनिया
  17. 2 चम्मच छोले मसाले
  18. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  19. 2 लीटर पानी

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    एक पैन ले.औऋ सरसों का तेल डालकर गरम करें गरम होने पर तेजपत्ता, दाल चीनी डालकर चलाए और लहसुन अदरक मिर्च का पेस्ट डालकर सुनहरा होने पर जीरा राई और हींग एड कर दे फिर प्याज़ भूनें सुनहरे होने तक हल्दी एड करें और फिर बारीक कटे टमाटर नमक डालकर पेस्ट जैसा तैयार करें दो मिनट ढककर रखें ।।

  2. 2

    प्याज भूनने के बाद बाद उबले आलू और उबले हुए छोले डाल कर दोमिनट चलाए वा गर्म मसाले और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स करें वा पानी जरूरत अनुसार एड कर दे वा पकने दें कुछ समय बाद पक जाए तो गैस बंद कर दे और हरी कटी धनिया डालकर रखें।।

  3. 3

    सब्जी रेडी हो जाने पर पूडी सब्जी या सब्जी चावल के साथ सर्व करें या फिर सारे डिश बना कर पेश कर सकते हैं।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Durga Soni
Durga Soni @cook_24955912
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes