ब्रेड पिज़्ज़ा(bread pizza recipe in hindi)

Ritu
Ritu @Ritved
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1पैकेट ब्रेड
  2. चटनी के लिए
  3. 2 टमाटर
  4. 1प्याज
  5. 1 हरी मिर्ची
  6. आवश्यकता अनुसारअदरक का टुकड़ा
  7. 1चम्मच पुदीना
  8. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद अनुसारशक्कर
  10. स्वाद अनुसार नमक
  11. ब्रेड पिज़्ज़ा के लिए
  12. 22टमाटर
  13. 2 प्याज़
  14. 2 शिमला मिर्ची
  15. 2खीरा
  16. आवश्यकतानुसारथोड़ी पत्ता गोभी
  17. आवश्यकतानुसार मोजोरिला चीज़
  18. आवश्यकतानुसारबटर
  19. स्वाद अनुसार चिली फ्लेक्समिक्स
  20. स्वाद अनुसारहर्ब
  21. 1 चम्मचतेल हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15-20मिनट
  1. 1

    चटनी सॉस बनाने के लिए एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर उसमें अदरक और हरी मिर्च डालकर प्याज़ को हल्का भूरा होने तक तलें उसमें टमाटर डालें लाल मिर्च पाउडर नमक डालकर उसे थोड़ी देर पकने दे

  2. 2

    जब तक टमाटर नर्म ना हो जाए अब थोड़ी सी शक्कर डालें पुदीने का पत्ता डालकर ठंडा होने के लिए रखे अब उसे मिक्सर में पीस लें पिज़्ज़ा बनाने के लिए ब्रेड के किनारों को काट कर उस पर चटनी लगाकर सभी सब्जी चिली फ्लेक्सचीज़ डालकर गरम तवे पर बटर लगाकर धिमी आँच पर
    2 से 3 मिनट तक सिकने दे या फिर माइक्रोवेव में बेक करे

  3. 3

    तैयार है ब्रेड पिज़्ज़ा गरमा गरम टाँमेटो सॉस के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu
Ritu @Ritved
पर

Similar Recipes