मटन रोगन जोश (Mutton rogan josh recipe in hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोगोश्त
  2. 2प्याज
  3. 3टमाटर
  4. 4हरी मिर्च
  5. 1 कपदही
  6. 1 टेबल स्पूननमक
  7. 1 टेबलस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  8. 1 टेबलस्पूनसौंफ का पाउडर
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 टेबलस्पूनअदरक लहसुन की पेस्ट
  11. 1/2 टेबल स्पूनहल्दी
  12. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च
  13. 1 टेबल स्पूनजीरा पाउडर
  14. 1/2 कपतेल
  15. 1/2 नींबूका रस
  16. 4साबुत लाल मिर्च
  17. 4लौंग
  18. 4हरी इलायची
  19. 2तेज पत्ते
  20. 5दालचीनी का टुकडे
  21. 1मोटी इलायची

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गोश्त को धोकर अच्छी तरह साफ कर लेंगे यह कढ़ाई में तेल लेंगे

  2. 2

    और उसमेंलौंग मोटी इलायची काली मिर्च तेज पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालकर उसे भू नेगे फिर उसमें प्यार डालेंगे और उसे गोल्डन होने तक अच्छी तरह चलाएंगे साथ ही एक प्लेट में नमक धनिया पाउडर जीरा पाउडर गरम मसाला सौंफ का पाउडर निकाल कर तैयार कर लेगे

  3. 3

    मिक्सी जार में अदरक और लहसुन का पेस्ट तैयार कर लेंगे ।प्याज के गोल्डन होने पर उसमें सभी सूखे मसाले डाल देंगे और अच्छी तरह चलाएंगे

  4. 4

    कुकर में थोड़ा तेल डालेंगे और उसे गर्म करेंगे और साथ ही उसमें गोश्त डालेंगेऔर उसमें आधा चम्मच नमक और दो गिलास पानी डालकर उसे चार सिटी आने तक पकाएंगे फिर गो श्त को भुने हुए प्याज़ वाले मसाले में डाल देंगे

  5. 5

    साथ ही एक मिक्सर जार में टमाटर को पीसकर ग्रेवी तैयार कर लेंगे अदरक लहसुन की पेस्ट और टमाटर को गोश्त में डालकर अच्छी तरह ढूंढ लेंगेसाथ ही उसमें आधा नींबू का रस भी डालेंगे

  6. 6

    कढ़ाई में दो गिलास पानी डालकर उसे 20 मिनट तक ना कर पाएंगे लीजिए मटन रोगन जोश तैयार है इस पर हरा धनिया डालकर गर्निश करेंगे

  7. 7

    मटन रोगन जोश को प्लेन राइस के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes