भरवाँ परमल(bharwa parwal recipe in hindi)

Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
Gujrat

#mys #c
#परमल
#FD
@nishu123 @sunita_shah @swati_homechef
मेने भरवा परमल को इनकी रेसिपी से प्रेरित होकर बनाया है।ये बहुत ही टेस्टी बने है।

भरवाँ परमल(bharwa parwal recipe in hindi)

#mys #c
#परमल
#FD
@nishu123 @sunita_shah @swati_homechef
मेने भरवा परमल को इनकी रेसिपी से प्रेरित होकर बनाया है।ये बहुत ही टेस्टी बने है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3-4सर्व
  1. 250 ग्रामपरमल
  2. 3,4 टेबल स्पून बेसन
  3. 1 टेबल स्पून सरसो ऑयल
  4. 1/ 2 टी स्पून जीरा
  5. 1चुटकीहींग
  6. 1.5टी स्पून सौंफ पाउडर
  7. 1.5टी स्पून धनिया पाउडर
  8. 1/2टी स्पून टीएसपी हल्दी पाउडर
  9. 1.5टी स्पून कश्मीरी लालमिर्च पाउडर
  10. 1/2टी स्पून जीरा पाउडर
  11. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  12. 1 अदरक का पेस्ट
  13. 3/4टी स्पून अमचूर पाउडर
  14. 1/4टी स्पून गरम मसाला
  15. 1टी स्पून नमक
  16. 2 टेबल स्पून हरा धनिया पत्ती
  17. 3टेबल स्पून ऑयल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    परमल को धोकर छिल ले सिर्फ ऊपर के हरे पार्ट को ही छिले।ओर बीच मे से काट ले।थोड़ा थोड़ा पार्ट परमल के अंदर से निकाल दे।

  2. 2

    गैस पर कढाई रखे उसमे ऑयल डालकर गरम करे फिर जीरा डालकर हींग डाले ।फिर बेसन डालकर भूने।

  3. 3

    जब बेसन भून जाए फिर उसमें परमल से निकला हुआ गुदा डाल दे। और उसको भी भूने।अब उसमें सभी मसाले डालकर भूने।

  4. 4
  5. 5

    अब एक प्लेट में निकाल कर नमक मिला दे।

  6. 6

    अब सभी परमल में मसाले को अच्छे से भर दे।

  7. 7

    उसी कढाई में ऑयल डालकर हल्का गर्म करें।फिर उसमें सब्जी परमल को रखकर 3मिनट ढककर पकाये।

  8. 8

    फिर उनको पलट पलट कर ढककर पकाये। जब सभी तरफ से परमल पक जाए तब उसमें 1/4कप पानी डालकर 4मिनट पकाये।

  9. 9

    अब गैस को ऑफ कर दे।और हरा धनिया पत्ती डालकर सर्वे करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Sahil Gupta
Preeti Sahil Gupta @preetikirasoi
पर
Gujrat
cooking is my passion and I am fond of making food items and I love to feed everyone good food.
और पढ़ें

Similar Recipes