सेवई गाजर हलवा (Sewai Gajar Halwa recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#mys
#c
#fd
गाजर, दूध और मिल्क पाउडर डालकर बना हुँआ यह टेस्टी हलवा है. गाजर डालने से हलवा बनाते समय खुसबु भी अच्छी आती है और हलवा मे गाजर के लच्छे दिखते है तो अच्छा लगता है. मैने यह @mukti_1971 की मीठी सेवई की रेसिपी देखने के बाद उसमें थोड़ा बदलाव करके हलवा जैसा बनाया है.

सेवई गाजर हलवा (Sewai Gajar Halwa recipe in hindi)

#mys
#c
#fd
गाजर, दूध और मिल्क पाउडर डालकर बना हुँआ यह टेस्टी हलवा है. गाजर डालने से हलवा बनाते समय खुसबु भी अच्छी आती है और हलवा मे गाजर के लच्छे दिखते है तो अच्छा लगता है. मैने यह @mukti_1971 की मीठी सेवई की रेसिपी देखने के बाद उसमें थोड़ा बदलाव करके हलवा जैसा बनाया है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 लोग के लिए
  1. 1 कपसेवई
  2. 1/2 कपघिसा (ग्रेटेड) गाजर
  3. 1/2 कपसे थोड़ा ज्यादा शक्कर
  4. 2 कपदूध
  5. 4-5काजू. बादाम
  6. 10-12किशमिश
  7. 5-6ईलाईची
  8. 2.1/2 टी स्पून घी
  9. 1 टेबल स्पूनमिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गाजर को साफ करके घिस ले. काजू बादाम काट लें. ईलाइची छिलका हटाकर कूट ले. कड़ाही में 1 टी स्पून घी गर्म करके उसमें सेवई डालकर हल्का लाल होने तक धीमी आंच पर भुने. जब सेवई भून जाएँ तो काजू बादाम डालकर एक मिनट और भून लें और गैस बन्द कर दे. एक प्लेट में निकाल कर रख दे.

  2. 2

    1/2 टी स्पून घी अलग रख कर उसी कड़ाही में 1 टी स्पून घी डालकर गाजर डाल दें. गाजर को धीमी आंच पर नरम होने तक भूने. फिर उसमें भूनी हुँई सेवई मिक्स कर दे. उसे मिक्स करके उसमें शक्कर डाल दें.

  3. 3

    उसे अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमें दूध डाल दे. सेवई पकने तक उसे धीमी आंच पर पका लें और फिर आँच तेज करके दूध सूखा लें. इसे हर एक मिनट में चलाते रहे. जब सेवई पक रहा हो उसी समय किशमिश और इलायचीडाल दें.

  4. 4

    जब दूध सुख जाएँ तो उसमें मिल्क पाउडर मिक्स करके गैस आँफ कर दे. बचा हुँआ घी डालकर मिक्स कर दे. अब हलवा बनकर तैयार, इसे गर्म गर्म ही र्सव करें.

  5. 5

    #नोट -- मैने इसे मोटी सेवई से बनाया है, आप इसे पतली सेवई से भी बना सकती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes