लौकी का हलवा (Lauki Ka Halwa recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#oc
#week2
लौकी का हलवा एक ऐसा हलवा है जो हर प्रांत के हर घर में नही बनता है . मैंने इसे सबसे पहले शादी के बाद अहमदाबाद में किसी फैमिली के घर खाया था तब मुझे मालूम चला था कि लौकी का हलवा भी बनाया जाता है जो कि गाजर के हलवा की तरह ही बनता है . तब से मैंने भी बनाना शुरू कर दिया. यह बहुत ही टेस्टी हलवा होता है .

लौकी का हलवा (Lauki Ka Halwa recipe in hindi)

#oc
#week2
लौकी का हलवा एक ऐसा हलवा है जो हर प्रांत के हर घर में नही बनता है . मैंने इसे सबसे पहले शादी के बाद अहमदाबाद में किसी फैमिली के घर खाया था तब मुझे मालूम चला था कि लौकी का हलवा भी बनाया जाता है जो कि गाजर के हलवा की तरह ही बनता है . तब से मैंने भी बनाना शुरू कर दिया. यह बहुत ही टेस्टी हलवा होता है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 सर्विग
  1. 2 कपग्रेटेड (घिसा हुॅआ) लौकी
  2. 2 टेबल स्पूनमेल्टेड घी
  3. 2 कपदूध
  4. 1/2 कपशक्कर
  5. 2-2काजू, बादाम और पिस्ता
  6. 5-6किशमिश
  7. 4हरी इलायची
  8. 1 टेबल स्पूनडेसिकेटेड खोपरा
  9. अन्दाज से कटे सूखे मेवे सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आधी छोटी लौकी का छिलका हटाकर धो लें और फिर घिस (कद्दूकस) लें. कड़ाही या फ्राइंग पैन गर्म करके 1/4 स्पून घी अलग रख कर बाकी घी डालें और फिर घिसा हुॅआ लौकी डालकर धीमी आंच पर भूनें. नानस्टिक बरतन में नहीं बना रही है तो पहले घी का फैलाएं फिर लौकी डाले|

  2. 2

    लौकी को करीब चार पांच मिनट भूनने के बाद उसमें दूध डाल दे. अब ऑच को आवश्यकतानुसार तेज और कम करते हुॅए दूध सुखाएं.|

  3. 3

    जिस समय दूध सूख रहा हो उसी समय शक्कर डाल दे. किशमिश छोड़कर बाकी सभी मेवे काट लें, इलायची छिलका हटाकर कूट लें. जब दूध के आधा सूख जाएं तो सभी सूखे मेवे डाल दे|

  4. 4

    दूध के अच्छी तरह से सूख जाने पर उसमें कूटी हुॅई इलायची और डेसिकेटेड खोपरा डालकर एक मिनट पकाएं और गैस बन्द कर दे और फिर उसमें अलग रखा हुॅआ घी डालकर मिक्स कर दे. अब हलवा बना कर तैयार उसे प्लेट में निकाल कर कटे मेवे से सजा कर प्रसाद के लिए बनाया है तो भगवान को भोग लगा कर सर्व करें|

  5. 5

    यदि इसे यूं ही केवल खाने के लिए बनाया है तो गर्म गर्म ही सर्व करें|

  6. 6

    #नोट -- यदि घी थोड़ी जमी हुॅई है तो घी की मात्रा कम कर दे|

  7. 7

    आपने भी कभी लौकी का हलवा बनाया या खाया नहीं है तो नि: संकोच बनाईए, आपके घर में जरूर सबको पसंद आएगा|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes