गोल गप्पे (Gol Gappe recipe in hindi)

shilpi Gupta
shilpi Gupta @shilpiGupta

गोल गप्पे (Gol Gappe recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
10 सर्विंग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/4 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2 टी स्पूनतेल
  5. 1/2 कपमैदा
  6. 2आलू
  7. 1 टी स्पूनभुना हुआ जीरा पाउडर
  8. 1 टी स्पूनचाट मसाला
  9. स्वादानुसारकाला नमक
  10. 1/4 टी स्पूनलाल मिर्च
  11. 1/2 कपपुदीना का पत्ते
  12. 3/4 कपधनिया पत्ता
  13. 1 टी स्पूनइमली
  14. 1हरी मिर्च
  15. 2टुकड़े गुड
  16. आवश्यकतानुसारबूंदी

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    गोल गप्पे बनाने के लिए सबसे पहले मैदा और सूजी को ले और उसमे बेकिंग पाउडर डाले। अब थोड़ा सा पानी गरम करले। पानी हल्का गुनगुना ही रखे।

  2. 2

    अब मैदा और सूजी मे पानी डालकर उसको आटे की तरह गूथ ले।
    एक बात का ध्यान रखे की आटा थोड़ा सख्त गुथे। जब आटा गूथ जाए तो उसको गीले कपडे से १५-२० मिनट के लिए ढक दे। अब उसको कुछ देर के लिए रख दे।

  3. 3

    कुछ देर बाद आटे की छोटी छोटी गोले बनाले। ध्यान रखे की गोलों का आकर ज्यादा बड़ा ना करे इससे गोल गप्पो का साइज बहुत बड़ा हो जाएगा।

  4. 4

    अब इन गोलों को पूरी की तरह बेल ले। आकर ज्यादा बड़ा ना करे। बेलने के बाद उनको गीले कपडे से ढक के रख दे।

  5. 5

    कुछ देर बाद आटे की छोटी छोटी गोले बनाले। ध्यान रखे की गोलों का आकर ज्यादा बड़ा ना करे इससे गोल गप्पो का साइज बहुत बड़ा हो जाएगा।

  6. 6

    अब इन गोलों को पूरी की तरह बेल ले। आकर ज्यादा बड़ा ना करे। बेलने के बाद उनको गीले कपडे से ढक के रख दे।

  7. 7

    एक कढ़ाई मे तेल डालकर गरम कर ले। अब उसमे बनी हुई पूरी डाले और उनको तले। थोड़ा दबा कर सेके ताकि वो आसानी से फूले। सभी को ऐसा ही फुलाए जब तक उनका रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए।

  8. 8

    एक कढ़ाई मे तेल डालकर गरम कर ले। अब उसमे बनी हुई पूरी डाले और उनको तले। थोड़ा दबा कर सेके ताकि वो आसानी से फूले। सभी को ऐसा ही फुलाए जब तक उनका रंग हल्का सुन्हेरा ना हो जाए।

  9. 9

    गोल गप्पे तैयार होने के बाद गोल गप्पे का पानी तैयार करे। धनिया और पुदीना को अच्छी तरह साफ करे और धोले। सारे मसाले डाल ले और मिक्सी मे अच्छी तरह से पीस ले। अगर पानी तीखा बनाना है तो मसाला तीखा रखे।

  10. 10

    गोल गप्पे तैयार होने के बाद गोल गप्पे का पानी तैयार करे। धनिया और पुदीना को अच्छी तरह साफ करे और धोले। सारे मसाले डाल ले और मिक्सी मे अच्छी तरह से पीस ले। अगर पानी तीखा बनाना है तो मसाला तीखा रखे।

  11. 11

    इस बने हुए मिश्रण को सादे पानी मे मिला ले। गोल गप्पो का पानी तैयार। अब बने हुए गोल गप्पो मे आलू डालकर पानी डाले और स्वाद से खाए और अपने दोस्तों को भी खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
shilpi Gupta
shilpi Gupta @shilpiGupta
पर

कमैंट्स

Similar Recipes