अरहर दाल कचौड़ी (Arhar dal kachori recipe in hindi)

Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709 @cook_30719825
New Delhi, दिल्ली, भारत

अरहर दाल से कुछ अलग हो बनाना तो बनाए ये
अरहर दाल कचौड़ी

#mys #c
#fd

अरहर दाल कचौड़ी (Arhar dal kachori recipe in hindi)

अरहर दाल से कुछ अलग हो बनाना तो बनाए ये
अरहर दाल कचौड़ी

#mys #c
#fd

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनिट
4 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/4 कपरिफाइंड तेल
  3. स्वादअनुसार नमक
  4. 1 कपभरने के लिए अरहर की दाल
  5. 1प्याज कटा हुआ
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 1 छोटा चम्मचहरी मिर्च कटी हुई
  9. 1/2 बड़ा चम्मचबेसन
  10. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 2 चम्मचमिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचगरम मसाला
  13. स्वादअनुसार नमक
  14. 2-3 बड़े चम्मचहरी धनिया कटा हुआ
  15. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनिट
  1. 1

    आटे के लिए:
    एक गहरे बाउल में सभी सामग्री (मैदा, नमक और रिफाइंड तेल) को मिलाकर 4-5 मिनट के लिए अच्छी तरह गूंद लें।

  2. 2

    आटे को हल्के गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनिट के लिए अलग रख दें।

  3. 3

    भरने के लिए :
    अरहर की दाल को धोकर 2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर पानी को निथार कर पीस लें और चिकना, गाढ़ा पेस्ट बना लें।

  4. 4

    एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें सौंफ, हरी मिर्च और प्याज़ डालकर मध्यम आँच पर 5 मिनट तक भूनें।

  5. 5

    अरहर की दाल, बेसन, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और मध्यम आँच पर 2 मिनट तक पकाएँ। बीच-बीच में हिलाते रहें जब तक पानी सूख न जाए।

  6. 6

    मिश्रण को आंच से उतार लें, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें. ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

  7. 7

    कचौड़ी के लिए:
    अरहर दाल की कचौड़ी बनाने के लिए, आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें, इस हिस्से को एक छोटे गोले में बेल लें।

  8. 8

    भरावन के एक भाग को बीच में रखें, सभी पक्षों को एक साथ लाएं, इसे कसकर बंद कर दें और अतिरिक्त आटा, यदि कोई हो, हटा दें।

  9. 9

    भरे हुए हिस्से को फिर से एक छोटे गोले में बेल लें। यह सुनिश्चित करते हुए कि भरना फैल नहीं जाता है।

  10. 10

    बची हुई लोई और फिलिंग से दूसरी कचौड़ी बनाने के लिए स्टेप दोहराइए.

  11. 11

    एक गहरे नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें और सभी कचौरियों को धीमी आंच पर १० मिनट या फिर सुनहरा होने तक, बीच-बीच में पलटते हुए तल लें। टिश्यू पेपर पर निकाल कर एक तरफ रख दें।

  12. 12

    अरहर दाल कचौड़ी परोसने के लिए तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Garg @chocochilldelhi @neelamg0709
पर
New Delhi, दिल्ली, भारत
लोगो के दिलो तक जाने का कुकिंग एक अच्छा रास्ता है |
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes