राजमा करी(rajma curry recipe in hindi)

Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981

#mys #c
#FD
आज मैंने राजमा करी बनाई है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होती है आप चावल रोटी पराठा किसी के भी साथ खा सकते हैं

राजमा करी(rajma curry recipe in hindi)

#mys #c
#FD
आज मैंने राजमा करी बनाई है यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होती है आप चावल रोटी पराठा किसी के भी साथ खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 250 ग्राम राजमा
  2. 2चमचा तेल
  3. 1 चम्मचजीरा
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1/2 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  6. 1छोटी इलायची
  7. 2लौंग
  8. 4काली मिर्च
  9. 2तेजपत्ता एक टुकड़ा दालचीनी एक टुकड़ा जावित्री
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचलाल मिर्च
  12. 4हरी मिर्च
  13. 4टमाटर मीडियम साइज के
  14. 1 टुकड़ाअदरक
  15. 1बड़ी चम्मच धनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  17. 1 1/2 चम्मचराजमा मसाला पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    राजमा को 4 से 5 घंटे है या ओवरनाइट पानी में भिगोने रखते हैं आधी चम्मच नमक डालकर

  2. 2

    राजमा फूलने के बाद में कुकर में राजमा डाले हैं और सभी खड़े मसाले डालकर दो गिलास पानी डालकर नमक और आधी चम्मच सोडा सोडा ऑप्शनल है दाल का कुकर का ढक्कन बंद कर दें और गैस पर 5 से 6 सीटी आने तक उबालें

  3. 3

    टमाटर अदरक हरी मिर्च का मिक्सी में पेस्ट बना लें

  4. 4

    राजमा को उबालने के बाद में कुकर ठंडा करें और राजमा अलग निकाल कर एक बर्तन में रख ले और उसमें से सभी खड़े मसाले अलग निकाल दें

  5. 5

    गैस पर कड़ाई गर्म होने रखे हैं उसमें तेल डालें तेल गरम होने के बाद में उसमें हींग जीरा हल्दी पाउडर डालकर टमाटर का पेस्ट डालें और भूने 3 से 4 मिनट बाद उसमें धनिया पाउडर लाल मिर्च भुना जीरा राजमा मसाला डालकर चलाते हुए भूनें जब टमाटर तेल छोड़ने लगे तब इसमें राजमा डाल दें और 5 मिनट उबाल आने दें इसमें गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर 2 मिनट और उवाले गैस बंद कर दे

  6. 6

    हमारा मसालेदार राजमा करी बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shilpi gupta
Shilpi gupta @shilpi1981
पर
आई लव कुकिंग खाना बनाना मेरा पैशन है
और पढ़ें

Similar Recipes