पोहा कटलेट (poha cutlet recipe in Hindi)

Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपपोहा
  2. 1 कपआलू
  3. 1 चम्मचकाली मिर्च
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. स्वादानुदारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 चम्मचअमचूर
  9. 2-3 चम्मचमैदा
  10. आवश्यकता अनुसारतेल
  11. आवश्यकतानुसारधनिया
  12. 1/2 कपब्रेड क्रमब

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पोहे को छलनी में डालकर भिगो लीजिये, 5 मिनिट में पोहा भीगकर तैयार हो जायेंगे.  आलू छील कर कद्दूकर लीजिये या चमचे से अच्छी तरह मैस कर लीजिये.
    मैस्ड आलू में भीगे हुये पोहा मिलाइये, हरी मिर्च, नमक, लाल मिर्च, आधा छोटी चम्मच नमक और हरा धनियां मिला डाल कर, सारी चीजें को अच्छी तरह मिलने तक मिला लीजिये. मिश्रण को हाथ से मिलाते हुये आटे की तरह गूंथ कर तैयार कर लीजिये. कटलेट बनाने के लिये मिश्रण तैयार है।

  2. 2

    मैदा को 1/4 कप पानी डालकर, गुठलियों रहित पतला घोल बना लीजिये. बचा हुआ नमक और काली मिर्च डाल कर मिला दीजिये.
    ब्रेड को तोड़कर मिक्सर में डालकर पीस लीजिये, ब्रेड का चूरा तैयार है.
    कटलेट के तैयार मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण एक नींबूके बराबर निकालिये और हाथ से गोल आकार देकर, दबाकर गोल या जेसा चाहे,कटलेट का आकार दीजिये, बने हुये कटलेट को मैदा के घोल में डिप कीजिये, घोल से निकाल कर ब्रेड के चूरा में लपेट कर, हाथ से चारों ओर थोड़ा दबाकर, (ताकि ब्रेड का चूरा कटलेट पर अच्छी तरह चिपक जाय) प्लेट में रखिये

  3. 3

    तेल डाल कर गरम कीजिये (कढ़ाई या तवा नान स्टिक हो तो अच्छा है), तेल गरम होने के बाद, जितने कटलेट एक बार में कड़ाई में आ जाय, सिकने के लिये लगा दीजिये. तेल कम लग रहा हो तो थोड़ा तेल कटलेट के ऊपर डाल दीजिये.
    धीमी आग पर कटलेट को पलट पलट कर ब्राउन होने तक शेक कर निकाल लीजिये. सारे कटलेट इसी तरह से शेक कर निकाल लीजिये.
    क्रिस्पी और स्वादिष्ट पोहा कटलेट (Poha Cutlets) तैयार हैं, पोहा कटलेट को हरे धनिये चटनी या सॉस के साथ सर्व ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
पर

Similar Recipes