आलू पोहा कटलेट (aloo poha cutlet recipe in Hindi)

@ Chef Lata Sachdev .77
@ Chef Lata Sachdev .77 @nitya7066
Raipur

#Box
#week2
#aalu
आज मैने कुछ अलग तरह की कटलेट बनाई है ।आलू मे पोहा को मिलाकर जो की बहुत ही अच्छी बनी है और स्वादिष्ट भी आप लौंग भी बना कर देखै ।

आलू पोहा कटलेट (aloo poha cutlet recipe in Hindi)

#Box
#week2
#aalu
आज मैने कुछ अलग तरह की कटलेट बनाई है ।आलू मे पोहा को मिलाकर जो की बहुत ही अच्छी बनी है और स्वादिष्ट भी आप लौंग भी बना कर देखै ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट ।
4 लोग ।
  1. 5,6छोट्टे आलू उबले हुये ।
  2. 1 कपपोहा ।
  3. 1 चम्मचनमक ।
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्ची ।
  5. 1/2 चम्मचजीरा पीसा ।
  6. 1/2 चम्मचगरम मसाला ।
  7. 1 चम्मचअमचुर पाउडर ।
  8. 1/2 कटोरीमटर ।
  9. 1शिमला मिर्ची ।
  10. 1छोट्टी गाजर ।
  11. 2हरी मिर्ची ।
  12. आवश्यकतानुसारथोड़ा धनिया पत्ता ।
  13. 1/2 चम्मचचाट मसाला ।
  14. 2 चमचमैदा सलरी के लिये।
  15. 1 कपब्रेड क्रम्बस ।
  16. आवश्कता अनुसारतेल कटलेट फ्राई करने के लिये ।

कुकिंग निर्देश

30 मिनट ।
  1. 1

    1 कप पोहा को धो कर भीगा दे फिर छान्नी मे रख दे ।आलू को छील ले ।

  2. 2

    अब इस मे गाजर को कीस ले,1 शिमला मिर्ची को काट कर डाले,मटर भी डाले और आलू को कीस ले फिर सब मसाले डाले और अच्छे से मिला ले ।

  3. 3

    अब 4 चमच मैदा ले और इसमे पानी मिलाकर घाड़ा घोल बना ले । फिर एक प्लेट मे ब्रेड क्रम्बस डाल कर रखे ।

  4. 4

    अब कटले बना कर रखे आप जैसा शेप देना चाहे ।फिर मैदे की सलरी मे डुबाये फिर ब्रेड क्रम्बस मे कोट करे और फिर तेल मे फ्राई कर ले ।आप चाहे ते शैलो फ्राई भी कर सकते है ।

  5. 5

    लिजिये टेस्टी टेस्टी कटलेट तैयार है ।इसे आप हरी चटनी और टोमेटोसॉस के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@ Chef Lata Sachdev .77
पर
Raipur

Similar Recipes