अमीरी खमण (amiri khaman recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#mys #d
#besan
मैं जब भी खमण ढोकला बनती हूँ तो अमीरी खमण जरूर बनाती हूँ, क्योंकि मेरे घर में सभी को ये बहुत पसंद है. इसका खट्टा मीठा क्रंची स्पाइसी टेस्ट बहुत अच्छा लगता है.

अमीरी खमण (amiri khaman recipe in Hindi)

#mys #d
#besan
मैं जब भी खमण ढोकला बनती हूँ तो अमीरी खमण जरूर बनाती हूँ, क्योंकि मेरे घर में सभी को ये बहुत पसंद है. इसका खट्टा मीठा क्रंची स्पाइसी टेस्ट बहुत अच्छा लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
4 सर्विंग
  1. 20पीस खमण ढोकला(पूर्व में शेयर की गई रेसिपी)
  2. 2 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचराई
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 4-5लहसुन की कली बारीक़ कटी
  6. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  7. 7-8करी पत्ता बारीक़ कटे
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचनारियल पाउडर (ताज़ा या सूखा)
  10. 1/2 कपअनार के दाने
  11. 2 चम्मचकरा हरा धनिया
  12. 1/2 कपबारीक़ सेव या कोई नमकीन

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    अमीरी खमण बनाने के लिए सभी सामग्री एकत्रित कर लें. खमण ढोकला बनाने के लिए आप मेरी रेसिपी देख सकते हैं.

  2. 2

    ढ़ोकलो की हाथों से बारीक़ तोड़ लें.

  3. 3

    एक तड़का पैन में तेल गर्म करें. इसमें राई और हींग डालें. अब लहसुन डालें और सुनहरा भूनें. कटे करी पत्ता और हरी मिर्च डालें और गैस बंद कर दें.

  4. 4

    इस तड़के को ढ़ोकलो पर डालें और मिलाये। अब नारियल पाउडर, हरी धनिया और अनार दाने मिला लें. आवश्यकतानुसार नमक डालें.

  5. 5

    अमीरी खमण तैयार है, इसे सर्विंग प्लेट में डालें, ऊपर से बारीक़ सेव या नमकीन डालें और तुरंत सर्व करें.

  6. 6

    अमीरी खमण खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes