सेव खमणी (Sev Khamni recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#CHOOSETOCOOK
#oc
#week1
आज की मेरी रेसिपी गुजरात से है यह गुजरातियों की मनपसंद सेव खमणि है इसे हम अमीरी खमण भी कहते हैं। यह खमन ढोकला से बनाई जाती है । यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और जब भी मेरे यहां पार्टी होती है तो मैं यह जरूर बनाती हूं और सभी लोगों को बहुत पसंद आती है

सेव खमणी (Sev Khamni recipe in hindi)

#CHOOSETOCOOK
#oc
#week1
आज की मेरी रेसिपी गुजरात से है यह गुजरातियों की मनपसंद सेव खमणि है इसे हम अमीरी खमण भी कहते हैं। यह खमन ढोकला से बनाई जाती है । यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है और जब भी मेरे यहां पार्टी होती है तो मैं यह जरूर बनाती हूं और सभी लोगों को बहुत पसंद आती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
४ लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 चम्मचनींबू का सत
  3. 1 चम्मचखाने का सोडा
  4. 1/2 चम्मचराई
  5. 2 चम्मचचीनी
  6. 4 चम्मचपिसी हुई चीनी
  7. आवश्यकतानुसारकद्दूकस किया हुआ नारियल
  8. 1/2 अनार के दाने
  9. 100 ग्रामसेव
  10. 2 चम्मचतेल
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 8-10लहसुन की कलियां
  13. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन को एक पतीले में निकाल ले और उसमें नमक चीनी और नींबू का सत मिला लें

  2. 2

    अब आप उसमें १+१/२ कप पानी मिलाकर घोल बना लें और उसे अच्छी तरह मिला लें फिर उसमें एक चम्मच सोडा डालें और उस पर आधा चम्मच पानी डालें

  3. 3

    अब आप इसे एक चम्मच से एक ही डायरेक्शन में 3 से 4 मिनट तक हिलाए। यह गोल एकदम फुल कर डबल हो जाएगा और एकदम लाइट हो जाएगा

  4. 4

    अब एक बड़े बर्तन में गर्म पानी रखें और उसमें एक ढोकले के कंटेनर में इसे रखकर भाप में ढककर 15 मिनट तक पकाएं फिर खोल कर चाकू से चेक कर ले अगर चाकू मैं नहीं लगा हो तो आप गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें जब वह ठंडा हो जाए तो उसे एक बर्तन में पलट दे

  5. 5

    अब आप इस इसका हाथ से चुरा कर ले या छलनी से छान लें

  6. 6

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और ना ही डालें राई जब तक ना लगे तो उसमें हरी मिर्च और कटा हुआ लहसुन डाल दें

  7. 7

    अब आप खमण में सेव थोड़ी अनार के दाने और पिसी हुई चीनी डाल दे। अब तैयार छौंक उस पर डाल दें

  8. 8

    अब आप इसे अच्छी तरह मिला लें और प्लेट में निकाल कर ऊपर से अनार के दाने और सेव डालकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes