अमीरी खमण यानी सेव खमणी(amiri khaman recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#box
#b
ये गुजरातियों का अति प्रिय खाद्य पदार्थ है । हमलोग खमण ढोकला को किसी भी रूप में पसंद करते हैं। ये बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है।

अमीरी खमण यानी सेव खमणी(amiri khaman recipe in hindi)

#box
#b
ये गुजरातियों का अति प्रिय खाद्य पदार्थ है । हमलोग खमण ढोकला को किसी भी रूप में पसंद करते हैं। ये बहुत स्वादिष्ट और चटपटी होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1 छोटा चम्मचनींबू का सत
  3. 1 छोटा चम्मचखाने का सोडा
  4. 3 बड़े चम्मचचीनी पीसी हुई
  5. 1/2अनार के दाने
  6. 1/4नारियल कद्दूकस किया हुआ
  7. धनिया पत्ता
  8. 1/2 छोटा चम्मचराई
  9. 2हरी मिर्च महीन कटी हुई
  10. 7-8लहसुन की कलियां महीन कटी हुई
  11. नमक स्वादानुसार
  12. तेल
  13. 100 ग्राममहीन सेव

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन, नमक, नींबू का सत और चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें और उसमें पानी डाल कर घोल तैयार कर ले
    अब एक बड़े बर्तन में पानी गर्म करे और उसमें एक रींग रख दें
    अब जिस बर्तन में खमण बनाना है उसमें तेल लगा कर चिकना कर लें

  2. 2

    अब घोल को अच्छी तरह मिला लें और फिर इसमें सोडा डालकर एक ही तरफ हिलाते रहें
    अब इसको बनाने वाले बर्तन में डाल कर भाप में पकने के लिए रख दें
    १५ मिनट बाद गैस बंद कर दें और उस बर्तन को बाहर निकाल कर ठंडा कर लें

  3. 3

    ठंडा हो जाए तब उसको निकाल कर हाथ से अच्छी तरह चुरा कर ले पुरा चुरा हो जाए तब एक बाउल में रख दें

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और
    राई डाल दें और जब तड़कने लगे तब उसमें लहसुन को डाल दें और अच्छी तरह फ्राई करें
    अब इसको खमण के उपर डाल दें और फिर उसे अच्छी तरह मिला लें और पीसी हुई चीनी डालें और मिला लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes