वर्मिसेली कस्टर्ड(vermicelli custard recipe in hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#mys #d
सेवई से बहुत प्रकार की रेसिपी तैयार की जा सकती है गर्मियों के मौसम में अक्सर ऐसी चीज़ें खाने का मन का करता है जो ठंडक का एहसास दिलाएं वर्मिसेली कस्टर्ड भी एक ऐसी ही रेसिपी है जो बहुत ही टेस्टी और क्रीमी रेसिपी है, जिसे कस्टर्ड पाउडर और वर्मिसेली से बनाया जाता है और ठंडा ठंडा सर्व किया जाता है ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है

वर्मिसेली कस्टर्ड(vermicelli custard recipe in hindi)

#mys #d
सेवई से बहुत प्रकार की रेसिपी तैयार की जा सकती है गर्मियों के मौसम में अक्सर ऐसी चीज़ें खाने का मन का करता है जो ठंडक का एहसास दिलाएं वर्मिसेली कस्टर्ड भी एक ऐसी ही रेसिपी है जो बहुत ही टेस्टी और क्रीमी रेसिपी है, जिसे कस्टर्ड पाउडर और वर्मिसेली से बनाया जाता है और ठंडा ठंडा सर्व किया जाता है ये खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीसेवई
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. स्वादानुसारचीनी
  4. 2छोटे चम्मच कस्टर्ड पाउडर
  5. 2 चम्मचअमूल क्रीम
  6. 1/2 चम्मचकटे हुए पिस्ता
  7. 1 चम्मचअनार के दाने
  8. 1/4 चम्मचइलाइची पाउडर
  9. 2 चम्मचरूहअफ़ज़ा
  10. 2बूँद फ़ूड कलर
  11. 1 चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में घी डालकर सेवई को भुन लीजिये

  2. 2

    एक कटोरी दूध में 2चम्मच कस्टर्ड पाउडर मिक्स कीजिये

  3. 3

    एक बर्तन में दूध गर्म कीजिए और उसमें सेवई डालकर पकाएं. सेवई को चेक करें जब सेवई आधे से ज्यादा पक जाए तब स्वाद और सुगंध के लिए हरी इलायची पाउडर डालें. सेवई गाढ़ी हो चुकी है और पक भी गई है इसलिए अब चीनी डालकर पकाएं. अब कस्टर्ड वाला दूध मिलाएं और 2-3 मिनट और कुक कीजिए

  4. 4

    अब इसमें रूह अफ़ज़ा और फ़ूड कलर मिक्स कीजिये और गैस ऑफ कर दीजिये

  5. 5

    फिर इसे गिलास में निकाल कर 1घंटे के लिए फ्रीज़ में रख दीजिये

  6. 6

    अब इसे क्रीम, अनार के दाने और पिस्ता से डेकोरेट कीजिये और ठंडा ठंडा सर्व कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes