जीरा चावल (jeera chawal recipe in Hindi)

Deepti goyal
Deepti goyal @Deepti_123
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपबासमती चावल -
  2. 2 -3 टेबल चम्मचघी या तेल -
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा - ऊपर तक भरी हुई
  4. 1नीबू -
  5. साबुत मसाले -
  6. 1 बड़ीइलायची,
  7. 4 लौंग,
  8. 7-8 काली मिर्च
  9. 1 इंच दाल चीनी का टुकड़ा
  10. 1 छोटी चम्मच नमक - (स्वादानुसार)

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    किसी बर्तन में घी डालकर गर्म कीजिये, घी गर्म होने पर जीरा डालकर हल्का सा भूनिये, साबुत मसाले, दाल चीनी, काली मिर्च, लौंग औरइलायची भी डाल दीजिये और हल्का सा भून लीजिये, अब भीगे हुये चावल डाल दीजिये.

    चावलों को मसाले में मिलाते हुये और चमचे से लगातार चलाते हुये 2 मिनिट भून लीजिये. अब 2 कप पानी डाल दीजिये, नमक भी डाल दीजिये और नींबूका रस निचोड़ कर चावलों में डाल दीजिये अच्छी तरह मिला दीजिये, चावलों को धींमी आग पर 5 मिनिट तक पकने दीजिये,

  2. 2

    फिर से 5 मिनिट धीमी आग पर पकने दीजिये, खोलिये और चावल को चैक कीजिये, चावल पूरी तरह से नहीं पके हैं, अभी चावल में पानी दिख रहा है, चावलों को चला दीजिये और ढककर फिर से 3-4 मिनिट पकने दीजिये, चावल चैक कीजिये चावल में पानी खतम हो गया हैं, चावल नरम और लम्बे हो गये हैं, चावल बन चुके हैं. गैस बन्द कर दीजिये.

    चावल को ढककर 10-15 मिनिट उसी बर्तन में रहने दीजिये. 15 मिनिट बाद खिले खिले जीरा राइस तैयार हैं, जीरा राइस के ऊपर हरे धनिये डालकर गार्निश कर दीजिये, परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepti goyal
Deepti goyal @Deepti_123
पर

Similar Recipes